Bihar Assembly Election 2025: टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में बगावत! प्रवक्ता आनंद माधव समेत कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस में बड़ा संकट। टिकट बंटवारे को लेकर प्रवक्ता आनंद माधव, पूर्व विधायक गजानंद शाही और छत्रपति यादव समेत कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया। राजेश राम और कृष्णा अल्लावरु पर टिकट बेचने और राहुल गांधी को गुमराह करने के आरोप।

- राजेश राम- अल्लावारू को घेरा
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस में बगावत तेज हो गयी है। टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता और रिसर्च सेल के अध्यक्ष आनंद माधव ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2025: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी: 5 नए चेहरे मैदान में, JMM ने छह कैंडिडेट उतारे
आनंद माधव के साथ पूर्व विधायक गजानंद शाही, खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव, सुधीर बंटी चौधरी, बांका जिला अध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह, सारण जिला अध्यक्ष बच्चू कुमार वीरू, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार राजन, नागेंद्र पासवान विकल समेत एक दर्जन से अधिक नेताओं ने पार्टी से दूरी बना ली है।शनिवार को पटना में इन सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान पर टिकट वितरण में “दलाली” और “धांधली” के गंभीर आरोप लगाये।
आनंद माधव ने कहा कि टिकट वितरण में मेहनती और जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर धनबल और सिफारिश वालों को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस हाईकमान को इस “टिकट घोटाले” की रिपोर्ट सौंपने और जांच की मांग की है।पूर्व विधायक गजानंद शाही ने कहा कि “पार्टी कार्यालय दलालों का अड्डा बन चुका है, जहां निष्ठा नहीं बल्कि नोट का भाव चलता है।”
छत्रपति यादव ने आरोप लगाया कि प्रभारी अल्लावरु और शकील अहमद खान ने “सिंडिकेट बनाकर टिकट बेचे” और राहुल गांधी के हाथ को कमजोर किया। कांग्रेस के भीतर इस बगावत से पार्टी की चुनावी रणनीति पर बड़ा असर पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी हाईकमान ने स्थिति को संभालने के लिए तत्काल रिपोर्ट मांगी है और असंतुष्ट नेताओं से बातचीत की कोशिशें शुरू कर दी गयी हैं।