बिहार: नीतीश कैबिनेट में  NDA के लगभग 20  एमएलए व एमएलसी आज लेंगे मिनिस्टर पोस्ट की शपथ

नीतीश कैबिनेट का दूसरा विस्तार मंगलवार नौ फरवरी को होगा। दोपहर राज भवन में नये मिनिस्टरों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी।नीतीश मंत्रिमंडल में अभी 23 मंत्री और बनाये जा सकते हैं।

बिहार: नीतीश कैबिनेट में  NDA के लगभग 20  एमएलए व एमएलसी आज लेंगे मिनिस्टर पोस्ट की शपथ

पटना। नीतीश कैबिनेट का दूसरा विस्तार मंगलवार नौ फरवरी को होगा। दोपहर राज भवन में नये मिनिस्टरों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी।नीतीश मंत्रिमंडल में अभी 23 मंत्री और बनाये जा सकते हैं। बताया जाता है कि मंगलवार को 17 मिनिस्टरों को ही शपथ दिलायी जायेगी।

बीजेपी कोटे से मिनिस्टर बनने वाले संभावित नाम

बीजेपी कोटे से एक्स सेंट्रल मिनिस्टर शाहनवाज हुसैन, संजय पासवान (एमएलएसी), झंझारपुर एमएलएनीतिश मिश्रा, छातापुर एमएलए नीरज कुमार बबलू, बांकीपुर एमएलए नितिन नवीन, गोपालगंज एमएलए सुभाष सिंह, रीगा एमएलए मोती लाल, जमुई एमएलए श्रेयसी सिंह, एमएलसी सम्राट चौधरी, प्रमोद कुमार, दरभंगा एमएलए संजय सरावगी व बरौली के एमएलए रामप्रवेश राय व बीहपुर एमएलए ई शैलेंद्र कुमार को मिनिस्टर बनाये जाने की संभावना है।

जेडीयू कोटे से मिनिस्टर बनने की संभावना

हरलाखी एमएलए सुधांशु शेखर, अमरपुर एमएलए जयंत राज,  एमएलसी नीरज कुमार,मदन सहनी,दामोदर राउत, सुनील कुमार, लेसी सिंह, मदन साहनी, महेशवर हजारी, श्रवण कुमार,एमएलएसी संजय झा,निर्दलीय एमएलए सुमित सिंह,जमा खां को कैबीनेट में जगह मिलने की संभावना है।

जदयू के पास विभाग:गृह 2. सामान्य प्रशासन 3. निगरानी 4. निर्वाचन 5. ग्रामीण कार्य 6. संसदीय कार्य 7. ग्रामीण विकास 8. जल संसाधन 9. सूचना एवं जनसंपर्क 10. ऊर्जा 11. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन 12. योजना एवं विकास 13. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण 14. शिक्षा 15. भवन निर्माण 16. समाज कल्याण 17. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 18. अल्पसंख्यक कल्याण 19. परिवहन

बीजेपी के पास विभाग:1. वित्त 2. वाणिज्य कर 3. पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन 4. सूचना प्रौद्योगिकी 5. आपदा प्रबंधन 6. नगर विकास एवं आवास 7. पंचायती राज 8. स्वास्थ्य 9. पथ निर्माण 10. कला संस्कृति एवं आवास 11. कृषि 12, सहकारिता 13, गन्ना उद्योग 14 उद्योग 15. पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण 16. राजस्व एवं भूमि सुधार 17. विधि 18. पर्यटन 19. श्रम संसाधन 20खान  एवं भूतत्व 21. पर्यटन।