बिहार: जहानाबाद में भाई पर ताना आर्म्स, आपा खो बैठी बहन, भतीजी ने चाचा को जमीन पर पटक छीन लिया कट्टा

बिहार के जहानाबाद जिले में  कल्पा ओपी एरिया के खिदरपुरा गांव में जमीन को लेकर दो परिवार के बीच उत्पन्न विवाद एक महिला के अदम्य साहस के चलते हिंशक झड़ का रूप नहीं ले सका। फायरिंग करने की नीयत से कट्टा लहरा रहे अपने चाचा से आर्म्स छीन भतीजी ने पुलिस के हवाले कर दिया।

बिहार: जहानाबाद में भाई पर ताना आर्म्स, आपा खो बैठी बहन, भतीजी ने चाचा को जमीन पर पटक छीन लिया कट्टा

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले में  कल्पा ओपी एरिया के खिदरपुरा गांव में जमीन को लेकर दो परिवार के बीच उत्पन्न विवाद एक महिला के अदम्य साहस के चलते हिंशक झड़ का रूप नहीं ले सका। फायरिंग करने की नीयत से कट्टा लहरा रहे अपने चाचा से आर्म्स छीन भतीजी ने पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें:बिहार: बक्सर में अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन शुरु, बोले मोहन भागवत, किसी से डर के कर्म न करें, धर्म का पालन मन से करें
जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे थे चाचा
महिला रूपम कुमारी ने बताया कि मेरे पिता नागेन्द्र सिंह ने अपने हिस्से की जमीन पड़ोस के परशुरामपुर गांव के विजेन्द्र कुमार को बेची थी। चाचा उन लोगों को जमीन पर कब्जा नहीं करने दे रहे थे। बार-बार उन्हें जमीन से भगा दिया जाता था। इसके बाद विजेन्द्र कुमार ने मेरे पिता से जमीन पर कब्जा दिलाने या रकम वापस करने को कहा। इसी बात को लेकर मंगलवार को चाचा से झगड़ा शुरू हो गया। उक्त जमीन पर पिता व भाई के साथ कब्जा दिलाने रूपम गई तो चाचा अभय कुमार उर्फ रामबाबू कट्टा लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे। कट्टा निकाल कर रूपम के भाई पर फायरिंग करनी चाही, तभी उसने चाचा को दबोचा जमीन पर पटक दिया। चाचा से लोडेड पिस्टल व कारतूस छीन लिया। हंगामा सुनकर गांव के लोग जुट गये, लोगों को आता देख चाचा वहां से भाग निकला। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आर्म्स व गोली सुपुर्द कर दिया।
एक लोडेड कट्टा व पांच कारतूस बरामद
कल्पा ओपी ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने ने बताया कि एक लोडेड कट्टा व पांच कारतूस बरामद किया गया है। भतीजी रूपम कुमारी ने चाचा अभय कुमार उर्फ राम बाबू तथा चाची सरिता देवी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।