बिहार:पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमैन ट्रायल में शामिल हुए धनबाद के अंकित राजगढ़िया

पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमैन ट्रायल में धनबाद के अंकित राजगढ़िया शामिल हुए हैं।अकिंत को  झारखंड के पहले कोरोना वैक्सीन ट्रायल वोलेंटियर का गौरव भी प्राप्त हो गया है।

बिहार:पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमैन ट्रायल में शामिल हुए धनबाद के अंकित राजगढ़िया
  • झारखंड के पहले कोरोना वैक्सीन ट्रायल वोलेंटियर बने

पटना। पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमैन ट्रायल में धनबाद के अंकित राजगढ़िया शामिल हुए हैं।अकिंत को  झारखंड के पहले कोरोना वैक्सीन ट्रायल वोलेंटियर का गौरव भी प्राप्त हो गया है।

कोयला राजधानी कतरास के अंकित का कहना है कि देश में कोरोना से जंग में मैं कैसे मदद कर सकता हूं, इस सवाल का जवाब ढूंढने में उनका दिमाग़ काम नहीं कर रहा था। एक दिन बैठे-बैठे यूँ ही ख्याल आया, क्यों ना दिमाग़ की जगह शरीर से ही मदद करूं। मुझे पता चला था कि पटना एम्स में थर्ड व लास्ट फेज के वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, उसके लिए वॉलंटियर की ज़रूरत है। मैंने इस ट्रायल के लिए अप्लाइ कर दिया।

समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने भी देशहित में अपना योगदान देते हुए पटना एम्स में वैक्सीन के लास् फेज के ट्रायल में भाग लिया। इससे पहले पटना एम्स में कागजी प्रक्रिया को पूरा करते हुए अंकित राजगढ़िया ने सभी बातों में देशहित के साथ खड़े रहने की बात कही और योगदान दिया। पटना एम्स द्वारा दिये गये फॉर्म में सभी बातों को स्पष्ट रूप से बताया गया था कि इस वैक्सीन के ट्रायल से शरीर को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसके बावजूद अंकित राजगढ़िया ने इन सभी बातों को अनदेखी करते हुए देश हित को सर्वोपरि माना।

अंकित का कहना है कि को पटना एम्स में हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी द्वारा कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए थर्ड व लास्ट फेज के लिए वोलेंटियर की आवश्यक्ता की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने आप को इसके लिए प्रस्तुत कर दिया। ट्रायल के इंसोरेंस बीमा भी कराया है। उन्होंने बताया कि 28 दिन के बाद एक बार फिर कोरोना का वैक्सीन उन्हें लगाया जायेगा। अंकित राजगढ़िया के इस बहुमूल्य योगदान से उनके परिवार में उनकी माँ ,भाई और दोस्त सभी खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।