बिहार: IG, DIG और SP सहित 18 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा अवार्ड

गणतंत्र दिवस पर बिहार के 18 अफसर व पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। इनमें से पांच पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे। विशिष्ट सेवा के लिए दो जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार मिलेगा। मेधावी सेवा के लिए 11 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जायेगा।

  • स्टेट के 18 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा

पटना। गणतंत्र दिवस पर बिहार के 18 अफसर व पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। इनमें से पांच पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे। विशिष्ट सेवा के लिए दो जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक पुरस्कार मिलेगा। मेधावी सेवा के लिए 11 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक देकर सम्मानित किया जायेगा।
 वीरता पदक
 वीरेंद्र कुमार मेघावी, पुलिस इंस्पेक्टर विशेष कार्यबल, पटना

 प्रदीप कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर विशेष कार्य बल, पटना

 धनराज कुमार, सब इंस्पेक्टर विशेष कार्यबल, पटना

 उत्तम कुमार, कांस्टेबल विशेष कार्यबल, पटना

 धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल विशेष कार्यबल, पटना

 सराहनीय कार्य पदक
 राकेश राठी, आईपीएस, आईजी पुलिस हेडक्वार्टर

राजीव रंजन, आईपीएस, एसपी, अरवल
 विजय प्रसाद, एसपी, सहायक आयुक्त नागरिक सुरक्षा

 सुशांत कुमार सरोज. आईपीएस, एसपी नवगछिया

 अमरकांत चौबे, डीएसपी, हेडक्वार्टर मधेपुरा

अभय नारायण सिंह, डीएसपी सह प्रभारी डीजीपी कंट्रोल रूम

अलय वत्स, पुलिस इंस्पेक्टर, विशेष कार्य बल

 ओमप्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर, सीआइडी

 गिरींद्र मोहन मिश्रा, हवलदार. सीआइडी

 अनिल लिंबू, हवलदार, बीएमपी

 कामिनी देवी, कांस्टेबल जमुई, जिला बल

 विशिष्ट सेवा पदक
 राजेश त्रिपाठी, आईपीएस, डीआइजी मानवाधिकार, बिहार पुलिस हेडक्वार्टर पटना
 मोहम्मद अब्दुल मन्नान एसआइ, बिहार पुलिस हेडक्वार्टर, पटना