बिहार: मुजफ्फरपुर में बंधन बैंक से 17 लाख की लूट, विरोध पर क्रिमिनलों ने कस्टमर्स को गोली मारी

मुजफ्फरपुर के सकरा पुलिस स्टेशन एरिया में बंधन बैंक से आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने 17 लाख रुपए लूट लिये हैं। क्रिमिनलों ने लूटपाट दौरान राजेश कुमार नामक कस्टमर्स को गोली मार दी।

बिहार: मुजफ्फरपुर में बंधन  बैंक से 17 लाख की लूट, विरोध पर क्रिमिनलों ने कस्टमर्स को गोली मारी

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के सकरा पुलिस स्टेशन एरिया में बंधन बैंक से आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने 17 लाख रुपए लूट लिये हैं। क्रिमिनलों ने लूटपाट दौरान राजेश कुमार नामक कस्टमर्स को गोली मार दी। लूटपाट के दौरान राजेश बीच बचाव और विरोध करने की कोशिश की थी। 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची व छानबीन की। क्रिमिनलों की गोली से जख्मी राजेश को आनन-फानन में हॉस्पीटल पहुंचाया गया। रघुनाथपुर दोनवा चौक पर  स्थित बंधन बैंक में पांच की संख्या में नकाबपोश क्रिमिनलों ने धावा बोल बैंक अफसर व स्टाफ को बंधक बना लिया। काउंटर में रखे 17 लाख रुपए लूट लिये।

लूटपाट की घटना व क्रिमिनलो की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हलांकि फोटो इतनी धुंधली है कि पहचान करना मुश्किल होगा। सकरा में बंधन बैंक में जब पांच बदमाश घुसे तो उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। वे आराम से बैंक मे घुसे। कर्मचारियों को बंधक बनाया और 17 लाख रुपए लूटकर फरार हो गये। लूट की इस घटना की बैक सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है।