बिहार:DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने ली वीआरएस, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, एसके सिंघल को डीजीपी का प्रभार मिला

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर ने मंगलवार को Voluntary Retirement ले ली। श्री पांडेय  1987 बैच के Indian Police Service के अफसर थे। होम डिपार्टमेंट ने उनकी Voluntary Retirement की मंजूरी प्रदान कर दी है। कहा जा रहा है कि वह अब एनडीए कैंडिडेट के रूप में बक्सर से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। स्टेट गवर्नमेंट ने फायर सर्विस व होमगार्ड के डीजी संजीव सिंघल को डीजीपी का एडीशनल चार्ज दिया है।

बिहार:DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने ली वीआरएस, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, एसके सिंघल को डीजीपी का प्रभार मिला
गुप्तेश्वर पांडेय व संजीव कुमार सिंघल।

पटना। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर ने मंगलवार को Voluntary Retirement ले ली। श्री पांडेय  1987 बैच के Indian Police Service के अफसर थे। होम डिपार्टमेंट ने उनकी Voluntary Retirement की मंजूरी प्रदान कर दी है। कहा जा रहा है कि वह अब एनडीए कैंडिडेट के रूप में बक्सर से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। स्टेट गवर्नमेंट ने फायर सर्विस व होमगार्ड के डीजी संजीव सिंघल को डीजीपी का एडीशनल चार्ज दिया है।

गुप्तेश्वर पांडेय डीजीपी के पोस्ट से Voluntary Retirement लेकर चुनाव लड़ने वाले बिहार के पहले अफसर होंगे। डीजीपी रहते हुए उन्हें सीएम नीतीश कुमार का करीबी अफसर माना जाता था। वह बीजेपी नेताओं के भी करीबी हैं। 
सुशांत मामले को ले नेशनल चर्चा में भी आये

गुप्तेश्वर पांडेय वर्ष 2019 की 31 जनवरी को बिहार के डीजीपी बने थे। बतौर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल वर्ष 2021 की 28 फरवरी तक था। हाल के दिनों में अपने कई उल्लेखनीय कार्यों को लेकर वे चर्चा में बने रहे। मुख्य रूप से बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में वे नेशनल लेवल पर चर्चा में आए। सुशांत मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती द्वारा सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सवाल उठाने पर गुप्तेश्वर पांडेय ने रिया की औकात को लेकर सवाल कर विवाद भी खड़ा कर दिया था। गुप्तेश्वर पांडेय एकीकृत बिहार में बेगुसराय समेत कई जिलों के एसपी रहे हैं। मुजफ्फरपुर और दरभंगा जोन के आइजी, विशेष शाखा में आइजी तथा एडीजी मुख्यालय, एडीजी बेतार और एडीजी बीएमपी भी रहे। 
सिविल डिफेंस एंड फायर सर्विसेज के  डीजी संजीव कुमार सिंघल को डीजीपी का एडीशनल चार्ज
सिविल डिफेंस एंड फायर सर्विसेज के डीजी संजीव कुमार सिंघल को बिहार के डीजीपी का एडीशनल प्रभार दिया गया है। होम डिपार्टमेंट ने मंगलवार देर रात इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी। 1988 बैच के सीनियर आइपीएस अफसर संजीव कुमार सिंघल  सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा समेत कई जिलों के एसपी, एसएसपी, डीआइजी, आइजी, एडीजी और डीजी के पद पर कार्य कार्यरत रहे हैं। सिंघल का नाम बिहार के तेजतर्रार अफसरों में शुमार है। 

बक्सर जिले के गेरुआबंध गांव के रहने वाले हैं गुप्तेश्वर पांडेय 

आईपीएस अफसर के तौर पर गुप्तेश्वर पांडेय ने करीब 33 साल की सर्विस पूरी कर चुके हैं। गुप्तेश्वर पांडे का जन्म वर्ष 1961 में बक्सर जिले के गेरुआबंध गांव में हुआ था। उनका गांव बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से दूर था। इंटरमीडिएट के बाद, उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। यहां से यूपीएससी के लिए गये और वर्ष 1987 में IPS अफसर बने। उन्हें बिहार कैडर आवंटित किया गया। डीजीपी के तौर पर अभी उनका पांच का कार्यकाल बचा हुआ था।