बिहार: नवादा में मोबााईल चोरी के आरोप में युवक का सिर मुंडवाकर बाजार में घुमाया

नवादा जिले के सिरदला पुलिस स्टेशन एरिया के लौंद बाजार में शुक्रवार को उग्र भीड़ ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर उसका बाल मुंडवा दिया। सिर में चूना पोत कर उसे सरेआम बाजार में एक किलोमीटर दूर तक घुमाया। 

बिहार: नवादा में मोबााईल चोरी के आरोप में युवक का सिर मुंडवाकर बाजार में घुमाया

नवादा। जिले के सिरदला पुलिस स्टेशन एरिया के लौंद बाजार में शुक्रवार को उग्र भीड़ ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर उसका बाल मुंडवा दिया। सिर में चूना पोत कर उसे सरेआम बाजार में एक किलोमीटर दूर तक घुमाया। 

धनबाद: रौनक- रोहित ने करायी नीरज तिवारी की मर्डर, FIR, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कतरास
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से मुक्त कराया। पीड़ित का इलाज सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। पीड़ित युवक ओमकार कुमार उर्फ शुक्ला कुमार ने सिरदला पुलिस स्टेशन में लौंद गांव के बच्चू महतो, अजीत कुमार, कृष्णा प्रसाद व अजीत शर्मा समेत 15 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। सिरदला एसएचओ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की एक कथित मोबाइल बरामद होने पर लोगों ने युवक का बाल मुंडवा कर बाजार में घुमाया। 

क्या है मामला
बताया जाता है कि चार दिन पहले लौंद गांव के एक आटा चक्की मिल के समीप कुछ लोग बैठकर लूडो खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चू प्रसाद का मोबाइल चोरी हो गया। अर्जुन महतो के पुत्र शुक्ला कुमार मोबाइल का लॉक तुड़वाने के लिए दुकानों से सम्पर्क कर रहा था। सूचना मिलने पर लोगों ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से मोबाइल बरामद कर ली गयी। चोरी का मोबाइल बरामद होने की खबर मिलते ही बड़ी  संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। पहले भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। बाद में एक सैलून में ले जाकर उसका बाल मुंडवाकर सिर पर चूना पोत दिया। बाजार में लगभग आधे घंटे तक अर्द्ध नग्न अवस्था में घुमाया।