धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की 10 बाइक के साथ पांच अरेस्ट

धनबाद पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल किया है।चोरी के 10बाइक के साथ गैंग के पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद पांचों को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।  

धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की 10 बाइक के साथ पांच अरेस्ट

धनबाद। पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल किया है।चोरी के 10बाइक के साथ गैंग के पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद पांचों को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।  

धनबाद: चर्चित गाड़ी रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह के घर पर NIA रेड, तरह-तरह की चर्चा

धनबाद पुलिस की जामताड़ा में रेड

एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जिले में बढ़ती बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस एक्टिव है। इसी क्रम में धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया में एंटी क्राइम चेकिंग लगाई गई थी। चेंकिग के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि जामाताडा़ जिले के बाइक चोर क्रिमिनल दो बाइक से जिला परिषद् गेट के सामने से गुजरने वाले है। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस कर्मियों को सर्तक करते हुए उनके सहयोग से संघन वाहन चेंकिग किया गया। इसी दौरान पुलिस लाइन धनबाद की ओर से दो बाईक पर चार लोग आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस बल को देख कर भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से दोनों बाईक पर सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया जिसमें एक बाईक पर सवार दो व्यक्ति बाइक गिरा कर भागने लगे।पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे दो व्यक्तियों को उसकी बाइक के साथ पकड़ लिया गया। दूसरे बाईक पर सवार दोनो व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर भाग गये। 

बाइक चोरी व चोरी की बाइक खपाने वाले गैंग का खुलासा
एसएसपी ने बताया कि पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ के बाद बाइक चोरी व चोरी की बाइक खपाने वाले गैंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसी आलोक में ASP मनोज स्वर्गियार के लीडरशीप में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। यह स्पेशल टीम मंगलवार की रात भारी बारिश के बीच जामताड़ा में रेड कर सफलता बाइक चोरों को दबोची है। चोरी की बाइक बरामद की गयी है। अगर बारिश का बाधा नही पड़ता तो पुलिस को और भी सफलता मिल सकती थी।पकड़े गये पांच में से एक सद्दाम टुंडी का है बाकि चारों जामताड़ा के हैं। इनमें सद्दाम साह (उम्र 26 वर्ष )संग्रामडीह, लोघरिया, थाना दुण्डी, फारूख अंसारी (उम्र 30 वर्ष ) जिला जामताड़ा,सुतीलाल टुडू (उम्र 22 वर्ष), सुकल बेसरा (उम्र 27 वर्ष) जिला जामताड़ा,शहबान मियां (उम्र 50 वर्ष) जिला जामताड़ा का निवासी है। इसमें सद्दाम और फारूक की गिरफ्तारी धनबाद से हुई। 
उन्होंने बताया कि पुलिस रेड 10 बाइक, 8420 रुपये कैश, छह मोबाईल और 17 पीस बाइक की चाबी बरामद की गयी है। गैंग से जुड़े अन्य भी जल्द ही सलाखों के पीछे नजर आयेंगे। इस गैंग का नेटवर्क बड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक नयी जानकारी मिली है। गैंग के मेंबर्स बाइक चोरी कर तुरन्त उसका पार्ट्स खोलवा देते हैं। पुलिस इस नेटवर्क को भी खंगाल रही है।