Bhojpur : पुलिस को मिली सफलता, लूटपाट के तीन मामलों का खुलासा, छह अरेस्ट, एक क्रिमिनल मर्डर का आरोपी

बिहार के भोजपुर जिला पुलिस ने लूटपाट के तीन अलग-अलग बड़े कांडों का खुलासा किया है। पुलिस ने इन मामलों में संलिप्त छह क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों के पास से  आर्म्स, गोली व लूटा गया मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कॉसर्पियो भी जब्त की गई है। 

Bhojpur :  पुलिस को मिली सफलता, लूटपाट के तीन  मामलों का खुलासा, छह अरेस्ट, एक क्रिमिनल मर्डर का आरोपी
भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

आरा। बिहार के भोजपुर जिला पुलिस ने लूटपाट के तीन अलग-अलग बड़े कांडों का खुलासा किया है। पुलिस ने इन मामलों में संलिप्त छह क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों के पास से  आर्म्स, गोली व लूटा गया मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कॉसर्पियो भी जब्त की गई है। 

यह भी पढ़ें:Madhya Pradesh: बेसबॉल प्लेयर संजना बरकड़े सुसाइड केस में लव जिहाद का एंगल
आम बिजनसमैन से लूटपाट 
उक्त जानकारी शुक्रवार को भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी। एसपी ने बताया कि सात जून को कृष्णागढ़ पुलिस स्टेशन के बेला मोड़ पर एक बाइक पर सवार तीन क्रिमिनलों ने आर्म्स के बल पर गुंडी गांव निवासी आम बिजनसमैन भोला से लूटपाट की थी। लूटपाट के दौरान पांच हजार रुपये छीन लिए थे। इस मामले में सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने कांड में संलिप्त पुराने हिस्ट्रीशीटर सरैया निवासी ठाकुर यादव को धर दबोचा। तलाशी के दौरान एक देसी पिस्तौल, गोली व कांड में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया। पूछताछ किये जाने पर बताया कि वह पहले से दो मर्डर समेत सात कांडों में चार्जशीटेड रहा है। वर्ष 2016 से ही उस पर क्रिमिनल मामले दर्ज हैं। पूछताछ में कांड में संलिप्त अन्य सदस्यों के भी नाम बताये हैं। 
स्कॉर्पियो सवार क्रिमिनलों ने की थी लूटपाट
आरा मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया अन्तर्गत आरा-सरैया पथ पर जगवलिया के पास आठ जून की रात दो बजे आइसक्रीम कंपनी की गाड़ी के ड्राइवर व कर्मी से स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने दो मोबाइल, सोने का लॉकेट व 40 हजार कैश लूट लिये थे। इसे लेकर संबंधित पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। इस दौरान गाड़ी नंबर के आधार पर टीम ने पहले ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से ऑनर के बारे में पता लगाया। जांच में पता चला कि गाड़ी ऑनर सरैया निवासी मंतोष साह की है। पूछताछ के आधार पर घेघटा बगीचा से कांड में प्रयुक्त स्कॉहर्पियो गाड़ी को जब्त किया गया। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि घेघटा गांव से एक बरात चांदी गांव गई थी। रात में लौटने के क्रम में इस घटना को अंजाम दिया गया था।पुलिस ने कांड में संलिप्त दो क्रिमिनलों कृष्णागढ़ पुलिस स्टेशन के देवरियां निवासी सोमारू सिंह उर्फ सोमनाथ सिंह व मुफस्सिल थाना के घेघटा निवासी हैदर अंसारी को अरेस्ट कर लिया। साथ ही लूटे गए दोनों मोबाइल को बरामद कर लिया गया। 
मोबाइल लूटने वाला गैंग का खुलासा, सात मोबाइल बरामद
धनगाई पुलिस स्टेशन पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। लूटे गये सात मोबाइल भी बरामद किये गये हैं। एसपी प्रमोद कुमार के अनुसार, जगदीशपुर के कोतवाली निवासी निप्पू चाैधरी,जगदीशपुर न्यू सब्जी मंडी निवासी समीर कुमार व जगदीशपुर हाट पोखर निवासी मंटु कुमार को अरेस्ट किया गया है।एसपी ने बताया कि तीन जून को रात साढ़े बारह बजे एक ऑटो पैसेंजर्स को लेकर आरा रेलवे स्टेशन जा रही थी। इस बीच हाइवे पर नयका टोला मोड़ के पास बाइक सवार आठ क्रिमिनलों ने ऑटो को घेरकर एक मोबाइल व पन्द्रह सौ रुपये लूट लिये थे। जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। तकनीकी सूत्र के आधार पर गैंग से जुड़े सदस्यों को धर दबोचा गया।
यूनिवर्सिटी के गार्ड को गोली मारने मामले में एक अरेस्ट
उदवंतनगर पुलिस स्टेशन एरिया अन्तर्गत देवरिया-पियनिया गांव के बीच वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के गार्ड को गोली मारे जाने में वांछित एक आरोपित को अरेस्ट कर लिया। पकड़ा गया शंभू यादव उर्फ शंभू सिंह उदवंतनगर के जयनगर गांव का निवासी है। एसपी ने बताया कि 31 मार्च की शाम जयनगर गांव निवासी विजय सिंह उर्फ विनय सिंह यूनिवर्सिटी से ड्यूटी कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। पूर्व में भी कुछ आरोपि‍यों को पकड़ा गया था।