भागलपुर: देश की जनता को आरएसएस से उम्मीद, सत्ता प्राप्ति उद्देश्य नहीं: राज्यसभा MP राकेश सिन्हा

आरएसएस विचारक राज्य सभा सांसद डा. राकेश सिन्हा ने कहा है कि राजनीति को काली स्याही कहा जाता है। इससे बच कर निकल जाना आसान नहीं है। राजनीति में रह कर सुधार करना कठिन कार्य है। यह काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और संघ परिवार से आने वाले लोगों का है। देश की जनता हमारी ओर इस आशा विश्वास के साथ देख रही है। यह बातें वह सोमवार को भागलपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। 

भागलपुर: देश की जनता को आरएसएस से उम्मीद, सत्ता प्राप्ति उद्देश्य नहीं: राज्यसभा MP राकेश सिन्हा

भागलपुर। आरएसएस विचारक राज्य सभा सांसद डा. राकेश सिन्हा ने कहा है कि राजनीति को काली स्याही कहा जाता है। इससे बच कर निकल जाना आसान नहीं है। राजनीति में रह कर सुधार करना कठिन कार्य है। यह काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और संघ परिवार से आने वाले लोगों का है। देश की जनता हमारी ओर इस आशा विश्वास के साथ देख रही है। यह बातें वह सोमवार को भागलपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। 

बिहार: शराबबंदी में खलल डालने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, जागरूकता अभियान भी चलेगा: सीएम नीतीश

पीएम नरेंद्र मोदी मूल्य आधारित बातें को अमल करते हुए राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत
डा. सिन्हा ने कहा कि संघ के लोग राजनीति में आते हैं, तो उनका काम सिर्फ सत्ता तक पहुंचना नहीं होता है और न ही व्यवहारिकता के नाम पर फिसलना। संघ का विचार से, मूल्य से पहचान है। राकेश सिन्हा ने कहा कि जब उन्होंने डा. हेडगेवार पर पुस्तक लिखी तो उस समय से उनके मन में भाव आया यदि मैं अपने दायित्व से फिसल गया तो सिर्फ वे नहीं, बल्कि आरएसएस फिसल जायेगा। इसलिए दायित्व का बोध होना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि 1963 के उपचुनाव में जातीय समीकरण और विरासत पक्ष में होने के बावजूद दीनदयाल जी चुनाव हार गये थे, क्योंकि उनके लिए जातिवाद की जीत जनसंघ की हार थी, विचारधारा की हार थी। वर्तमान समय में पीएम नरेंद्र मोदी मूल्य आधारित बातें को अमल करते हुए राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत हैं।

राज्यसभा एमपी ने बीजेपी के वाणिज्य मंच के जिला संयोजक शरद सालारपुरिया के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ अनौपचारिक बैठक की। इस अवसर पर बीजेपी के भागलपुर जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण डोकानिया, महामंत्री देवव्रत घोष, जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह, जिला मंत्री प्रणव दास, मनीष दास, जिला मीडिया प्रभारी इंदुभूषण झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव सिंह, रूबी दास, बंटी यादव, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह, उपाध्यक्ष बबीता मिश्रा, विनोद सिन्हा, आशीष सिन्हा, पंकज सिंह, नमन मिश्रा, नीरज शुक्ला, संजीव मिश्रा, टिंकू ओझा, संदीप शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।