Begusarai Shootout: दहशत फैलाने के लिए की गयी थी फायरिंग, पुलिस ने चार आरोपित को किया अरेस्ट

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार 13 सितंबर की शाम चार क्रिमिनलों द्वारा 40 किलोमीटर तक रोड पर अंधाधुंध फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। बेगुसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले के सभी चार आरोपित गिरफ्तार कर लिए गये हैं। घटना को वर्चस्व के लिए दहशत फैलाने के लिए अंजाम दिया गया।

Begusarai Shootout: दहशत फैलाने के लिए की गयी थी फायरिंग, पुलिस ने चार आरोपित को किया अरेस्ट
  • साजिशकर्ताओं पर पुलिस की नजर

पटना। बिहार के बेगूसराय में मंगलवार 13 सितंबर की शाम चार क्रिमिनलों द्वारा 40 किलोमीटर तक रोड पर अंधाधुंध फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। बेगुसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले के सभी चार आरोपित गिरफ्तार कर लिए गये हैं। घटना को वर्चस्व के लिए दहशत फैलाने के लिए अंजाम दिया गया।

यह अडानी: गुरुग्राम: मिलेनियम सिटी में एक मॉल के स्पा सेंटर में 14 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप, रिसेप्शनिस्ट की दी थी नौकरी 

एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये चारों क्रिमिनल पहले से कई संगीन मामलों के आरोपित हैं। अब पुलिस साजिशकर्ताओं की तलाश में है। मामले की जांच अभी जारी है। एसपी के अनुसार इस घटना के पीछे अपराधियों का मकसद केवल शहर में लोगों के बीच दहशत फैलाना था। मामले में चुनचुन कुमार, सुमित कुमार, केशव उर्फ नागा और युवराज को अरेस्ट किया गया है।

एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि घटना में इस्तेमाल किये गये चार मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। क्रिमिनलों के द्वारा इस्तेमाल दो बाइक को जब्त किया गया है। दो देसी पिस्टल जिसका उपयोग किया गया था बरामद किया गया है।केशव उर्फ नागा को रांची भागने के दौरान पकड़ा गया था. नागा को जमुई के झाझा से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि क्रिमिनलों के किसी राजनीतिक पार्टी से कनेक्शन के बारे में वर्तमान में कोई जानकारी नहीं है।  पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल को फॉरेंसिक टीम को दिया गया है। जांच होने पर पूरे मामले का पता चल जायेगा। कुछ साजिशकर्ता भी हैं, जिनपर पुलिस की नजर है। जांच जारी है।

चार स्पेशल टीमों  जगह-जगह कर रही थी रेड और तलाशी

एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने चार स्पेशल टीमों का गठन कर जगह-जगह रेड और तलाशी ली थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबसे पहले युवराज नाम के एक युवक को पकड़ा गया। उसने पूछताछ में जुर्म कबूल किया। युवराज ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक के पीछे सुमित बैठा था। उसकी निशानदेही ने पुलिस ने सुमित को उसके घर से अरेस्ट किया गया। उसके घर से येलो टीशर्ट भी बरामद की, जिसे आरोपी ने वारदात के दौरान पहनी थी। इसके बाद वारदात में प्रयुक्त दो देसी पिस्टल, बाइक बरामद की गयी। उनसे पूछताछ में चुनचुन और केशव नागा नाम के दो और शख्स का नाम सामने आया, जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। वारदात में प्रयुक्त दूसरी बाइक की तलाश की जा रही है। उसपर बैठकर गोली चलाने वाले अन्य दो लोगों की भी जांच जारी है।

साजिश रचने में और भी लोग शामिल

एसपी योगेंद्र कुमार के मुताबिक बेगूसराय गोलीकांड के साजिश रचने में और भी लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चुनचुन और केशव नागा लगातार फोन पर उनसे संपर्क में थे। चारों आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया, इसलिए इनमें से कोई एक मास्टरमाइंड हो ये कह पाना अभी मुश्किल है। इस वारदात में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में जांच की जा रही है।

नागा ने प्रेमिका को बोला था- मैं हूं DON
बेगूसराय का कथित डान बिहट निवासी केशव उर्फ नागा गुरुवार की रात जमुई पुलिस के हत्थे चढ़ गया। झाझा स्टेशन में गिरफ्तारी से चंद मिनट पहले ही नागा ने व्हाट्सएप पर गर्लफ्रेंड को डान फिल्म का डायलाग मैसेज कर खुद को डान बताया था। जब वह गर्लफ्रेंड से चैटिंग में मशगूल था तभी जमुई में उसकी गिरफ्तारी का जाल बुना जा रहा था। वैसे बिहट निवासी केशव उर्फ नागा की गिरफ्तारी के दौरान भले मौर्य एक्सप्रेस झाझा स्टेशन पर एक घंटा तीन मिनट तक खड़ी रही लेकिन गिरफ्तारी की औपचारिकता ट्रेन के प्लेटफार्म पर खड़ी होने के चंद मिनट बाद ही पूरी कर ली गई थी। 

सुमित पुराना हिस्ट्रीशीटर
चारों अपराधियों में सुमित मुख्य किरदार बताया जा रहा है। उसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है। वह हिस्ट्रीशीटर भी है। केशव और अन्य दो क्रिमिनल इसके अंदर में ही काम करते हैं। सुमित का कनेक्शन शराब के अवैध धंधे से भी है।

पेट्रोल पंप लूटकांड में जेल जा चुका है केशव
केशव उर्फ नागा बीहट से भागा था इसी क्रम में ट्रेन में पकड़ा गया। वह बीहट में ही पेट्रोल पंप लूट कांड में पहले जेल जा चुका है।

फ्लैश बैक

दो बाइक सवार क्रिमिनलों द्वारा 13 सितबंर की शाम बेगुसराय के नेशनल हाईवे-2840 किलोमीटर तक रोड पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी। फायरिंग में एक एक की मौत हो गई। जबकि, 10 अन्य घायल हो गये। घटना के बाद उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया। पुलिस ने भी संदिग्धों की फोटो जारी कीं। 

जहां-जहां फायरिंग की गयी
स्पॉट-एक: बछवारा पुलिस स्टेशन का गोधना

दो को गोली मारी, एक की मौत
पहली वारदात शाम लगभग साढ़े चार बजे पहली वारदात हुई। क्रिमिनलों ने भारत फाइनेंस के कर्मचारी विशाल कुमार (26) को गोली मार दी। विशाल अपना काम पूरा करने के बाद पैसा जमा करने के लिए दुलारपुर स्टेट बैंक के पीछे अपने ऑफिसजा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने गोधना स्कूल के पास उन्हें गोली मार दी। इसके बाद गोधना ठाकुरबाड़ी के पास बरौनी फ्लैग निवासी चंदन कुमार को गोली लगी। चंदन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

स्पॉट-दो: तेघड़ा पुलिस स्टेशन एरिया का पिढ़ौली
बाइक सवार क्रिमिनल पहले स्पॉट से आधा किलोमीटर दूर स्थित तेघड़ा पुलिस स्टेशन एरिया के बोर्डर पर पिढ़ौली चौक पर शाम लगभग 4:40 बजे बचे फायरिंग किया। पिढ़ौली निवासी बृजकिशोर पाठक के पुत्र गौतम कुमार (30) को गोली लगती है। गौतम यहां के संगीता गैस एजेंसी में काम करते हैं। वह एजेंसी से गैस सिलेंडर उतारकर लौटे ही थे कि फायरिंग में उन्हें गोली लग जाती है। वे वहीं अचेत होकर गिर गये। 
स्पॉट-तीन: फुलवरिया पुलिस स्टेशन एरिया का मोती चौक
बाइकर्स क्रिमिनल लगभग 4:50 बजे दूसरे स्पॉट से सात किलोमीटर दूर फुलवरिया पुलिस स्टेशन एरिया के मोती चौक पर तेघड़ा अयोध्या चौक पर रघुनंदनपुर निवासी दीपक कुमार (28) को पीठ में गोली मार दी। वहीं, अयोध्या चौक पर ही समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय पुलिस स्टेशन एरिया के ओरियामा गांव निवासी नीतीश कुमार और बरौनी फ्लैग निवासी अमरजीत को भी गोली मार दी। इसके बाद क्रिमिनल फुलवारी से नेशनल हाईवे 31 की तरफ मुड़ गये।

स्पॉट-चार: एफसीआई पुलिस स्टेशन एरिया का मल्हीपुर चौक

तीसरे स्पॉट से सात किलोमीटर दूर बदमाश मल्हीपुर चौक पर शाम पांच बजे रोड किनारे तीन लोगों पर बदमाशों ने गोलियां चलाईं। आइसक्रीम बेचने वाले जीतू पासवान (25) को सबसे पहले गोली मारी गई। इसके बाद रंजीत कुमार (35) और ललीत कुमार (23) को गोली लगी।पान की दुकान पर भी गोली चलाई गई, लेकिन गनीमत रही कि यह गोली किसी को नहीं लगी। 
स्पॉट-पांच: चकिया पुलिस स्टेशन का थर्मल प्लांट
बाइक सवार क्रिमिनल चौथे स्पॉट से लगभग 10 किलोमीटर दूर आगे चकिया पुलिस स्टेशन एरिया के थर्मल पावर प्लांट के पास भरत यादव (32) को गोली मार दी। भरत थर्मल पावर प्लांट से काम कर साइकिल से कस्बा स्थित अपने घर जा रहे थे। यहां से 10 कदम आगे NTPC गेट पर क्रिमिनलों ने मोकामा निवासी प्रशांत कुमार (23) को गोली मार दी। प्रशांत भी अपने घर लौट रहे थे।

पांच पुलिस स्टेशन एरिया से आर्म्स से लैश क्रिमिनल फायरिंग करते हुए गुजरे
बाइक सवार आर्म्स से लैश क्रिमिनल फायरिंग करते हुए पांच स्पॉट से गुजरे। 30 KM की दूरी में रोड किनारे ही बछवारा पुलिस स्टेशन, बरौनी पुलिस स्टेशन, जीरोमाइल पुलिस स्टेशन, एफसीआई पुलिस स्टेशन और चकिया पुलिस स्टेशन है। 40 मिनट तक बाइक सवार फायरिंग करते रहे और पुलिस का आसपास के पुलिस स्टेशन को अलर्ट तक नहीं भेज पाई।

चंदन की डेढ़ साल पहले शादी, छह माह की बेटी

वारदात में जान गवाने वाले चंदन कुमार (32) बेगूसराय के बगरहा स्थित पावर ग्रिड में इंजीनियर थे। वह पंचायत समिति के सदस्य रह चुके हैं। डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। छह महीने की बेटी है।