सुदामडीह पुल के नीचे बालू माइनिंग पर रोक, भोजुडीह पुलिस छह वाहन किया जब्त

दामोदर नदी पर सुदामडीह और भोजूडीह को जोड़ने वाले सुदामडीह रिवर साइड में नये पुल के नीचे से बालू व मिट्टी की कटाई पर रोक लगा दी गयी है। 

सुदामडीह पुल के नीचे बालू माइनिंग पर रोक, भोजुडीह पुलिस छह वाहन किया जब्त

धनबाद। दामोदर नदी पर सुदामडीह और भोजूडीह को जोड़ने वाले सुदामडीह रिवर साइड में नये पुल के नीचे से बालू व मिट्टी की कटाई पर रोक लगा दी गयी है। 
बोकारो के एसडीओ के आदेश पर अंचल निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा ने भोजूडीह गौरीग्राम नकटीडीह के पास पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुल के पिलर के पास मशीन की सहायता से बालू व मिट्टी की कटाई जारी थी। इंस्पेक्टर की कंपलेन पर बुधवार को भोजूडीह पुलिस ने पुल के नीचे बालू व मिट्टी कटाई में लगे एक पोकलेन, एक जेसीबी व चार हाइवा को जब्त कर लिया। पुलिस को देखकर वाहनों के चालक व अन्य कर्मी भाग गये।

FIR दर्ज

अंचल निरीक्षक की कंपलेनपर सभी वाहन के मालिकों व चालकों के खिलाफ नदी के बहाव को मोड़ने, पुल के पास से बालू व मिट्टी का खनन कर पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ने और सरकारी संपत्ति की क्षति का प्रयास करने के आरोप में एफआइआर दर्ज किया गया है।पुल में कार्य कर रहे युवकों ने बताया था कि माइनिंग कार्य पश्चिम बंगाल के पीडीसीएल थर्मल प्लांट के जीएम के आदेश पर किया जा रहा है। पुल के नीचे बालू व मिट्टी का जमाव होने से थर्मल तक जाने वाला दामोदर नदी का पानी पंप तक नहीं पहुंच रहा है। लेकिन इससे संबंधित आदेश का कागजात उनके पास नहीं था।

इलिगल बालू माइनिंग से पुल को खतरा

सुदामडीह रिवर साइड में दामोदर नदी व भोजूडीह को जोड़ने वाले नये पुल के नीचे इलविगल बालू माइनिंग से खतरा बढ़ गया है। पुल के दूसरी छोर पर पोकलेन मशीन से बालू व मिट्टी की कटाई की जा रही थी। सुदामडीह पुल के अंतिम छोर भोजूडीह के पास पुल के पाया कि नीचे से पोकलेन मशीन लगाकर बालू माइनिंग किया जा रहा था।

पश्चिम बंगाल के थर्मल प्लांट में हो रही थी बालू सप्लाई
लोकल  लोगों का कहना है कि पुल के पास गहराई तक भारी मात्रा में बालू की कटाई की जा रही है। बंगाल के पीडीसीएल थर्मल प्लांट के जीएम के आदेश पर किया जा रहा था। पुल निर्माण के बाद इसके नीचे बालू व मिट्टी का काफी जमाव हो गया है। गर्मी के समय में थर्मल प्लांट को जाने वाला पानी पंप के पास नहीं पहुंच रहा है। इससे काफी परेशानी हो रही है। इसलिए बालू व मिट्टी हटाने का कार्य अंबुज महथा को दिया गया है।  

पुल बनने से लोगों को मिली राहत

सुदामडीह रीवर साइड में नया पुल बनने से बीसीसीएल अधिकारियों व चासनाला, सुदामडीह व भौंरा के कर्मियों को काफी राहत मिली है। बीसीसीएल की बंगाल स्थित भोजूडीह वाशरी, सुदामडीह आदि क्षेत्रों में कार्यरत सैकड़ों कर्मी रोज आना-जाना करते हैं। बिरसा पुल के रास्ते मानपुर होकर जाने में करीब 15 किलोमीटर की दूरी अधिक होती है। पुल के बनने से यह दूरी मात्र पांच किलोमीटर हो गई है।