Bajaj Pulsar 220 में ट्रैक्टर का पहिया लगाकर बाइक चला रहा है एक युवकसोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर बजाज चर्चित बाइक Pulsar 220 का एक वीडियो खास वायरल हो रहा है इस पल्सर 220 के ऑनर ने इसके अगले पहिये को रिप्लेस करके उसमें ट्रैक्टर का पहिया लगा दिया है। 

Bajaj Pulsar 220 में ट्रैक्टर का पहिया लगाकर बाइक चला रहा है एक युवकसोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बजाज चर्चित बाइक Pulsar 220 का एक वीडियो खास वायरल हो रहा है इस पल्सर 220 के ऑनर ने इसके अगले पहिये को रिप्लेस करके उसमें ट्रैक्टर का पहिया लगा दिया है। 
ट्रैक्टर का पहिया लगा देने से काफी अजीबो-गरीब नज़र आ रही है। फ्रंट में ट्रैक्टर का टायर होने की वजह से गाड़ी से सस्पेंशन को भी हटाना पड़ा है।ट्रैक्टर के इस पहिये को बाइक में फिट करने लिए उसे भी बाइक के आधार पर ढाला गया है, ताकि टायर आगे की ओर बीच में आसानी से फिट हो जाए। इसके लिए एक कस्टम हब बनाया गया और फिर इसे बाइक में लगाया गया। बाइक के फ्रंट टायर में कोई ब्रेक नहीं हैं। हालांकि ट्रैक्टर के टायर का साइज़ क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। यह कही जा सकती है कि ये पल्सर 220 का अब तक का सबसे बड़ा टायर होगा।
वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार युवक इसे रोड  पर आराम से चला रहा है। टूटी-फूटी रोड पर भी ये बाइक स्मूथली चलती दिख रही है। हालांकि फ्रंट में मोटा टायर होने की वजह से बाइक को टर्न पर मोड़ पाना आसान काम नहीं है।