दुमका की अंकिता के परिवार के लिए बीजेपी ने जुटाये 25 लाख रुपये, कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दी जानकारी

झारखंड की उपराजधानी दुमका में जिदां जलाई गयी अंकिता को परिजनों को बीजेपी की ओर से आर्थिक मदद की जायेगी। दिल्ली के बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि पिछले 24 घंटे में अंकिता के परिजनों को मदद देने के लिए 25 लाख रुपये जुटाए हैं। 

दुमका की अंकिता के परिवार के लिए बीजेपी ने जुटाये 25 लाख रुपये, कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दी जानकारी

दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में जिदां जलाई गयी अंकिता को परिजनों को बीजेपी की ओर से आर्थिक मदद की जायेगी। दिल्ली के बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि पिछले 24 घंटे में अंकिता के परिजनों को मदद देने के लिए 25 लाख रुपये जुटाए हैं। 

यह भी पढ़ें:दुमका:अंकिता मर्डर केस में आरोपियों पर लगा POCSO Act, SIT का गठन, स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट में दी जायेगी आवेदन

कपिल मिश्रा ने बताया कि दुनिया भर से हजारों लोगों ने अंकिता के परिवार के लिए 25 लाख रुपये भेजे हैं। कपिल मिश्रा ने बताया कि कल हम अंकिता के परिवार से मिलेंगे। तब तक उन्हें एक लिंक के जरिए आर्थिक मदद भेजी जा सकती है। कपिल मिश्रा ने यह लिंक भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। बताया जा रहा है कि दुमका में परिवार को मद देते वक्त वहां गोड्डा से बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे। 

सिरफिरे आशिक की सनक का शिकार हुई अंकिता के परिजनों को हेमंत सोरेन सरकार ने 10 लाख रुपये मुआवजे दिया है। अंकिता की मौत के बाद से इस मामले पर झारखंड में खूब राजनीति भी हो रही है। एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा था कि अगर झारखंड सरकार समय रहते इस मामले में हस्तक्षेप करती तो अंकिता को बचाया जा सकता था। निर्भया को सिंगापुर ले जाया गया था...क्या उसे (अंकिता)सहायता नहीं जा सकती थी?सरकार रांची दंगा के आरोपी को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए दिल्ली भेजी थी।