BJP ने चार स्टेट में की चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को झारखंड की जिम्मेदारी
बीजेपी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। वर्ष 2024 के अंतिम माह में कई स्टेट में विधानसभा चुनाव है। इससे पहले बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है।

हरियाणा और महाराष्ट्र में कुछ महीनों के अंदर ही चुनाव होने हैं। वहीं झारखंड में भी अगले साल जनवरी तक इलेक्शन प्रस्तावित हैं। अब तक चुनाव आयोग ने स्पष्ट तौर पर जम्मू- कश्मीर के चुनाव पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन पिछले दिनों ही जल्द ही इलेक्शन कराने की बात कही थी। ऐसे में माना जा रहा हैकि महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ ही यहां भी चुनाव हो सकते हैं। यही वजह हैकि बीजेपी अभी से ही तैयारियों में जुट गई है।






