बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता को मिला CMPFO कमिश्नर का चार्ज

कोल मिनिस्टरी ने कोयला खान भविष्य निधि संगठन ( CMPFO) धनबाद के कमिश्नर का चार्ज बीसीसीएल के सीएमडी समीकरण दत्ता को दिया है।कोल मिनिस्टरी ने अनिमेष भारती को सीएमपीएफओ के आयुक्त को पदमुक्त कर दिया है। वे मई 2017 से कमिश्नर के प्रभार में थे। भारती अब कोयला मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार के पद पर बने रहेंगे।

बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता को मिला CMPFO कमिश्नर का चार्ज

धनबाद। कोल मिनिस्टरी ने कोयला खान भविष्य निधि संगठन ( CMPFO) धनबाद के कमिश्नर का चार्ज बीसीसीएल के सीएमडी समीकरण दत्ता को दिया है।कोल मिनिस्टरी ने अनिमेष भारती को सीएमपीएफओ के आयुक्त को पदमुक्त कर दिया है। वे मई 2017 से कमिश्नर के प्रभार में थे। भारती अब कोयला मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार के पद पर बने रहेंगे।

धनबाद: जज उत्तम आनंद मर्डर केस के आरोपी लखन व राहुल वर्मा से CBI फिर करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दी अनुमति
सीएमडी बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में बैठते हैं। कोयला भवन से सीएमपीएफओ धनबाद हेडक्वार्टर की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। ऐसे अब कोयला भवन से सीएमपीएफओ का संचालन होगा। सीएमपीएफओ कोयला मंत्रालय के अधीन है। इस पर कोल इंडिया की सभी कोयला कंपनियों के साथ ही कुछ दूसरी खनन कंपनियों के मजदूरों की पेंशन भुगतान की जिम्मेदारी है। इसका हेडक्वार्टर धनबाद में है। देशभर में ब्रांच ऑफिस है।

भारती को हटाये जाने का कारण स्पष्ट नहीं

अनिमेष भारती से कोल मिनिस्टरी ने सीएमपीएफओ ने प्रभार वापस क्यों लिया? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। भारती से पहले डीके पांडा सीएमपीएफओ के आयुक्त थे। सीएमपीएफ कैडर स्कीम सहित कई शिकायत मिलने पर कोयला मंत्रालय ने उन्हें हटा दिया था। उनकी जगह पर अनिमेष भारती कार्यभार सौंपा गया। पांडा को हटाने के लिए राज सरकार तक को हस्तक्षेप करना पड़ा था। एमपीएफ आयुक्त के लिए मौजूदा समय में कई बार सीएमपीएफ आयुक्त के लिए वैकेंसी निकाली गई। लेकिन किसी ने आवेदन नहीं किया। जिसके कारण कोयला मंत्रालय को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा।