'Adipurush' एक लाख से अधिक एडवांस टिकट सेल, प्रभास की फिल्म का दर्शकों के बीच मिल रहे मिक्स रिस्पॉन्स

'Adipurush' मूवी के एक लाख से अधिक टिकट अब तक एडवांस बुकिंग में सेल हो चुके हैं। प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, देवदत्त नागे और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर दर्शकों के बीच मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। 

'Adipurush' एक लाख से अधिक एडवांस टिकट सेल, प्रभास की फिल्म का दर्शकों के बीच मिल रहे मिक्स रिस्पॉन्स

मुंबई। 'Adipurush' मूवी के एक लाख से अधिक टिकट अब तक एडवांस बुकिंग में सेल हो चुके हैं। प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, देवदत्त नागे और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर दर्शकों के बीच मिक्स रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें:Bihar: छपरा में चार-चार हाथ-पैर वाले विचित्र बच्ची का जन्म, कुछ ही देर में हो गयी नवजात की मौत


आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।सोशल मीडिया पर एक ओर जहां कुछ लोग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ को इससे खास उम्मीदें नहीं हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है। आदिपुरुष को इंडस्ट्री से भी तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। आदिपुरुष के 10 हजार टिकट्स रणबीर कपूर, 10 हजार टिकट्स प्रोड्यूस अभिषेक अग्रवाल और 10 हजार टिकट्स अनन्या बिरला ने खरीदे हैं। इससे समाज के वंचित वर्गको फिल्म दिखाई जायेगी।
आदिपुरुष का बजट
रामायण के एक हिस्से पर आधारित आदिपुरुष का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए सबसे पहले अपने बजट की रिकवरी करनी होगी। इसके बाद मोटी कमाई। फिल्म के बारेमेंट्रेड एनालिस्ट्स तरण आदर्श ने कहा कि वो इस फिल्म को इस वजह से भी देखना चाहते हैं क्योंकि ये रामायण से जुड़ी है। तरण का कहना है कि उनकी ही तरह कई लोग फिल्म को सिर्फ इस ही वजह से देखना पसंद कर सकतेहैं ।
इतना कमा सकती हैआदिपुरुष
ट्रेड एनालिस्ट्स गिरीश जौहर ने कहा, 'लोग बच्चों को फिल्म इसलिए दिखाने ले जायेंगे क्योंकि ये हिन्दू धर्म से जुड़ी है।' गिरीश ने कहा कि ये एक पैन इंडिया फिल्म है। जहां मेकर्स नॉर्थ के हैं। मूवी के लीड रोल में साउथ का एक बड़ा स्टार। फिल्म का हिंदी वर्जन लगभग 15-18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकता है। वहीं फिल्म की कुल ओपनिंग करीब 50 करोड़ रुपये हो सकती है। फिल्म की एक लाख से अधिक टिकट्स बिक चुके हैं, जिस में से 25 परसेंट साउथ इंडिया सेहुई है।'