धनबाद में 23 मई को 94 कोरोना पॉजिटिव मिले, लगातार दूसरे दिन रिकार्ड 397 स्वस्थ हुए, दो की मौत

कोयला राजधानी धनबाद में रविवार 23 मई को 94 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 397 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से आज दो लोगों की मौत हो गयी है। 

धनबाद में 23 मई को 94 कोरोना पॉजिटिव मिले, लगातार दूसरे दिन रिकार्ड 397 स्वस्थ हुए, दो की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में रविवार 23 मई को 94 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 397 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से आज दो लोगों की मौत हो गयी है। 

जिले में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 15,342 हो गयी है। इनमें से 13,865 ठीक हो चुके हैं। अब तक 363 लोगों की मौत हुई है। अभी 1114 एक्टिव केस हैं।
लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड, 397 पेसेंट हुए डिस्चार्ज

वैश्विक माहमारी कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमित होकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती रिकॉर्ड 397 मरीज डिस्चार्ज हुए। शनिवार को डिस्चार्ज होने वालों की संख्या से आज 22 मरीज अधिक है। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि 397 पेसेंट का उपचार के बाद स्वस्थ होना और हॉस्पीटल से डिस्चार्ज होना एक सुखद अनुभव प्रदान करता है। उन्होंने कहा सभी अस्पतालों में जितने भी मरीज भर्ती थे उनकी बेहतरीन तरीके से देखभाल की गई। मरीजों को समय पर पौष्टिक आहार, उपचार तथा टेलीमेडिसिन से परामर्श किया गया। डिस्चार्ज हुए मरीजों को होम क्वारेंटिन के दौरान मास्क का प्रयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करना, पौष्टिक आहार लेना, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना सहित अन्य गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी गई।