- बंगाल में सर्वाधिक 76 परसेंट वोटिंग
- महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार में वोटिंग परसेंटेज कम रही
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों पर सोमवार को औसत लगभग 64 परसेंट वोटिंग हुई. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी आज वोटिंग हुई. यहां तीन फेज में वोटिंग करायी जा रही है. यहां आज सेकेंड फेज की वोटिंग हुई. पश्चिम बंगाल में हिंसा के बावजूद सबसे अधिक 76 परसेंट से ज्यादा वोटिंग हुई। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार में वोटिंग कम हुई. बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में कई जगह ईवीएम में खराबी की भी कंपलेन आयी है. महाराष्ट्र और ओडिशा में लोकसभा के सभी सीटों पर चुनाव संपन्न हो गये. अब तक 543 में से 374 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुका है. शेष 168 सीटों पर बाकी तीन फेज में 6, 12, 19 मई को वोटिंग होगी. वोटों की काउंटिंग 23 मई को होगी.
सेंट्रल मिनिस्टर बाबुल सुप्रियो की कार तोड़ी
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग में भी हिंसा हुई. बीजेपी व तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कई जगहों पर भिड़ंत हो गयी. पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ी. वर्दमान पूर्व लोकसभा क्षेत्र के बाराबनी में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिनिस्टर व बीजेपी के आसनसोल से कैंडिडेट बाबुल सुप्रियो की कार तोड़ दी. पोलिंग अफसर से विवाद करने व धमकी देने के मामले में बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.
मध्य प्रदेश के में मॉक पोलिंग के दौरान ईवीएम मशीनों में खराबी आने की वजह से 207 बूथों पर ईवीएम को बदला गया था.वोटिंग शुरू होने के बाद भी 106 बूथों पर ईवीएम बदली गयी. महाराष्ट्र में भी कुछ बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराब होने की सूचना है. यूपी में कन्नौज सीट के विधूना क्षेत्र में ईवीएम में खराबी की वजह से एक घंटे तक वोटिंग प्रभावित हुई. बिहार में मुंगेर के तीन , दरभंगा के दो व बेगुसराय के तीन पोलिंग बूथों पर ईवीएम में खराबी के कारण देर से वोटिंग शुरु हुई. ओडिशा में 60 बूथों पर ईवीएम में खराबी की वजह से वोटिंग देर से शुरु हुआ.
एसपी ने यूपी के कन्नौज में कई ईवीएम में खराबी और पाटी कार्यकर्ताओं को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया. एसपी चीफ अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से चुनाव लड़ रही है. कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश की और पुलिस भिड़ गये. मामले में बीजेपी लीडर सुरेश अवस्थी व छह अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.
मुंबई में बिजनसमैन, फिल्मकार समेत कई हस्तियों ने वोट डाले
मुंबई में मुकेश अंबानी, सचिन तेंडुलकर, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, रेखा, उर्मिला मातोंडकर, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, विद्या बालन, इमरान हाश्मी, कंगना रनौत, वरण धवन, संजय दत्त, मान्यता, परेश रावल, अनुपम खेर, आशा भोंसले, जावेद अख्तर, अनिल अंबानी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, स्मृति ईरानी व राज ठाकरे समेत कई कारोबारियों, नेताओं व अभिनेताओं ने सपरिवार वोटिंग किया.
राज्य सीटें वोटिंग (परसेंटेज)
बंगाल 08, 76.59
एमपी 06 66.52
राजस्थान 13, 66.43
ओडिशा 06, 64.05
झारखंड 03, 63.77
बिहार 05, 57.71
महाराष्ट्र 17, 55.79
उप्र 13 54.90
जम्मू-कश्मीर(अनंतनाग)01, 9.79