बिहार में 12602 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस की संख्या 94275 पहुंची, नरेंद्र सिंह भी संक्रमित

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की स्पीड तेज होती जा रही है। स्टेट में मंगलवार को 12604 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजधानी पटना सर्वाधिक 1837 नये मामले मिले हैं। 

बिहार में 12602 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस की संख्या 94275 पहुंची, नरेंद्र सिंह भी संक्रमित

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की स्पीड तेज होती जा रही है। स्टेट में मंगलवार को 12604 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजधानी पटना सर्वाधिक 1837 नये मामले मिले हैं। 
स्टेट में हाल के दिनों में जहां सक्रमण दर बढ़ी है, वहीं स्वेस्थ होने की रेट में 77.43 परसेंट तक की गिरावट आ गई है।
स्टेट में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 94275 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 85 लोगों की मौत हुई है।बिहार के एक्स मिनिस्टर नरेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्हें एम्स पटना में एडमिट कराया गया है। पिछली बार भी चुनाव प्रचार के दौरान वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये थे। 
हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार मंगलवार को जिलों से आई रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले से मंगलवार को 1837, गया से 769, भागलपुर से 654, पश्चिम चंपारण से 639, औरंगाबाद से 622,बेगूसराय से 611, सारण से 543 संक्रमित मिले हैं।स्टेट में कुल 4.28 लाख लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, इनमें 3.31 लाख स्वास्थ हो चुके हैं। इनमें 2307 की मौत भी हो चुकी है।
भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टरों के एक ग्रुप ने कोरोना पेसेंट के लिए फ्री टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन शुरू की है। इनमें से ज्यादातर डाक्टरों की जड़ें बिहार और झारखंड में हैं। इस ग्रुप का नेतृत्व झारखंड के मूल निवासी डॉ. अविनाश गुप्ता और भारतीय मूल के कुछ अमेरिकी चिकित्सक कर रहे हैं। डॉ. गुप्ता बिहार एंड झारखंड एसोसिएशन आफ नार्थ अमेरिका (बीजेएएनए) के अध्यक्ष हैं।