बच्चा चोर की अफवाह में मॉब लिंचिंग, युवक की मौत के बाद घर छोड़ भागे पहाड़ी बस्ती के लोग

  • मृतक के परिजनों ने कहा- विछिप्त था युवक
  • बुधवार रात से रतजगा कर रहे थे पहाड़ी बस्ती के ग्रामीण
निरसा: कोयलांचल में इन दिनों बच्चा चोर का शोर ख़ूब गूंज रहा है. बुधवार और गुरुवार को 24 घंटे के अंदर कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने पांच लोगों की बच्चा चोर के संदेह में पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं शुक्रवार की सुबह बच्चा चोर की अफवाह में ग्रामीणों ने एक युवक को इतना पीटा कि उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. युवक की पहचान रांगामाटी गांव निवासी प्रथम सिंह के रूप में हुई. प्रथम सिंह के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था. हमले के बाद स्थानीय पुलिस ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इधर, घटना के बाद पहाड़ी बस्ती के लोग अपने घरों को छोड़ कर फरार हो गये हैं. युवक की मौत के बाद ग्रामीण एसपी अमन कुमार, धनबाद एसडीएम राज महेश्‍वरम, निरसा के सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी तथा बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों से भी मामले की जानकारी प्राप्त की. ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा था युवक को: निरसा थाना अंतर्गत निरसा कांटा पहाड़ी बस्ती में शुक्रवार को तड़के ग्रामीणों ने बच्चा चोर के आरोप में रांगामाटी निवासी प्रथम सिंह को पकड़ा था. ग्रामीणों ने उसकी भरदम पिटाई कर उसे निरसा थाना के हवाले कर दिया था. ग्रामीणों के अनुसार, बच्चा चोर गिरोह में 6 लोग शामिल थे, जिसमें 5 लोग भाग निकले. वहीं प्रथ‍म सिंह पास से बरामद झोले से बैलून, हसुआ एक मकई, एक थाली, पानी का एक बोतल, चॉकलेट, चावल एवं डस्ट पाउडर मिला. बुधवार की रात भी बच्चा चोर गिरोह के उस बस्ती में आने की अफवाह फैलने के कारण ग्रामीण रतजगा कर रहे थे. इसी क्रम में शुक्रवार की अलसुबह ग्रामीणों ने प्रथम सिंह को दबोच लिया. गंभीर अवस्‍था में निरसा पुलिस ने इलाज के लिए उसे पीएमसीएच धनबाद भेजा था. कहां क्या हुई घटना: निरसा: गुरुवार की शाम पहाड़ी बस्ती में बच्चा चोर का मचा शोर. लोगों ने दो को खदेड़ा. जामाडोबा: डिगवाडीह में एक स्कूली छात्र व एक अन्य युवक की बच्चा चोर के संदेह में पिटाई. गोमो: बरवाडीह व हटियाटांड़ गांव में बच्चा चोर के संदेह के दो युवकों की जमकर पिटाई. मधुबन: पिपराटांड़ बस्ती के ग्रामीणों ने बच्चा चोर के संदेह में एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. मुनीडीह: लालपुर फुटहा में गुरुवार रात बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने फिर एक अज्ञात व्यक्ति को खदेड़ा.