पावर प्लांटों में कोयले की कमी, बरसात में बिजली संकट गहरायेगा, बीसीसील का प्रोडक्शन कम हुआ

धनबाद: कोल इंडिया इंडिया की अनुषांदिक इकाइयों को कोल प्रोडक्शन व डिस्पैच करने का प्रेशर बढ़ा है. कोल मिनिस्टरी लगातार पॉवर प्लांटों को पर्याप्त कोयला डिस्पैच करने का आदेश दे रहा है. बीसीसीएल के प्रोडक्शन व डिस्पैच में भी भारी कमी आयी है. बारिश के मौसम में पॉवर प्लांटों में भी कोयला स्टॉक को लेकर परेशानियां बनी रहती है. बारिश में कोल प्रोडक्शन पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है. बीसीसीएल की रिकार्ड के अनुसार कोडरमा में नौ व धनबाद से सटे पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर थर्मल पॉवर में आठ दिन का कोयला स्टॉक बचा है. वारिया पॉवर प्लांट में सबसे अधिक 66 दिनों का कोयला का स्टॉक है. बीसीसीएल से 18 रैक कोयले की सप्लाई पॉवर प्लांट को हो रही है। इसमें डीवीसी को पांच से छह व एनटीपी सहित अन्य पावर प्लांट को कोयला भेजा रहा है. कोल मिनिस्टरी लगातार 23 रैक कोयला सप्लाई करने का आदेश दे रहा है. बीसीसीएल के प्रोडक्शन में लगातार कमी हो रही है. कंपनी में पर डे 94 हजार टन कोयला प्रोडक्शन करने का टारगेट रखा गया है. बीसीसीएल में अभी पर डे 60 हजार टन कोयला प्रोडक्शन हो रहा है. किस पावर प्लांट में कितना कोयला का स्टॉक
  • कोडरमा - 9 दिन
  • दुर्गापुर - 12 दिन
  • बोकारो - 22 दिन
  • वारिया - 66 दिन
  • चंद्रपुरा - 62 दिन
  • मेजिया - 12 दिन
  • रघुनाथपुर - 8 दिन