धनबाद:पहला कदम स्कूल में समर कैंप का भव्य समापन

धनबाद: पहला कदम स्कूल जगजीवन नगर में शनिवार को समर कैंप का भव्य समापन किया गया.समापन कैंप कार्यक्रम की चीफ गेस्ट IIT/ISM डायरेक्टर राजीव शेखर अपनी धर्मपत्नी के साथ मौजूद थे.डायरेक्टर ने अपना बहुमुल्य समय इन बच्चों को दिया तथा बोले जीवन मे इस से अछ्छा कोइ काम नही हो सकता. यहा तो भगवान स्वरूप बच्चे की सेवा हो रही है .उन्होंने पहला कदम स्कूल के दो दिव्यांग बच्चों को गोद लिया. अन्य अतिथियों में नयी दिशा संस्था से स्मिता रस्तोगी,अंजना अग्रवाल तथा केवल सन्स के नवीन सेठ एवं उनकी धर्मपत्नी लता सेठ जी उपस्थित थे. इनलोगों का सहयोग इन बच्चो को हमेशा मिलता रहता है. [caption id="attachment_33193" align="alignnone" width="300"] बच्चों को प्राइज देते चीफ गेस्ट.[/caption] कार्यक्रम में बच्चों ने क्राफ्ट अथवा खेल का लुफ्त उठाया.।बच्चों ने क्राफ्ट में पेपर बास्केट तथा पेन स्टैंड बनाना सिखा.।वही खेल में गुब्बारा फोड़ो प्रतियोगिता तथा नींबू चम्मच प्रतियोगिता का आनंद लिया.इसमें बच्चों को पुरस्कृत किया गया. स्कूल के एक सप्ताह के समर कैंप में बच्चों तथा शिक्षिको ने बहुत उत्साह से भाग लिया तथा इसका भरपूर आनंद उठाया. पहला कदम परिवार सभी संस्थाओ तथा अतिथियों का आभार व्यक्त करता है. पहला कदम परिवार का हमेशा से यह प्रयास रहा है की इन दिव्यांग बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाये.