रांची: कमल नयन चौबे होंगे झारखंड के नए डीजीपी!

रांची:  झारखंड के  नए डीजीपी कमल नयन चौबे होंगे. श्री चौबे  डीके पांडे  का स्थान लेंगे. डीके पांडे  डीजीपी पोस्ट से  31 मई को  रिटायर कर रहे हैं. बताया जाता है कि सीएम रघुवर दास ने कमल नयन चौबे को डीजीपी बनाए जाने पर अपनी सहमति दे दी है. हालांकि सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. संभावना है कि एक दो रोज के अंदर कमल नयन चौबे को डीजीपी बनाए जाने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी.
कमल नयन चौबे  झारखंड कैडर के  1986 बैच  के  आईपीएस है  श्री चौबे  एकीकृत बिहार में  कई जिलों के  एसपी  रह चुके हैं. एसपी के रूप में  वह  काफी चर्चित रहे हैं उनका कार्यकाल  काफी सफल रहा है  श्री चौबे अभी  बीएसएफ के  एडीजी ऑपरेशन है. कमल नयन चौबे बिहार के कैमूर के सुलतानपुर गांव के रहनेवाले हैं. कमल नयन चौबे के पिताजी उमाकांत चौबे भी प्रशासनिक सेवा में थे. कमल नयन चौबे दिल्ली विवि में पढ़े और वहां पढ़ाए भी. श्री चौबे दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर रहे रहे हैं.कमल नयन चौबे के बड़े भाई राजीव नयन चौबे आइएएस हैं