राजस्थान: DGP फरजी FB बना अलवर की महिला से की फ्रैंडशीप, चैटिंग कर धमकाने लगा, पुलिस में पहुंची कंपलेन

अजमेर: राजस्थान के DGP कपिल गर्ग के नाम फरजी फेसबुक अकाउंट बनाकर एक युवक फेसबुक पर महिला से फ्रैंडशीप कर चार माह तक चैट करता रहा. फर्जी डीजीपी ने महिला को धमकाना शुरू किया तो उसे शक हो गया. अंतत: महिला ने अलवर गेट पुलिस स्टेशन में  कंपलेन की है. डीजीपी के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट का मामला सामने आने से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस जांच शुरु हो गयी है. अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि अलवर गेट पुलिस स्टेशन एरिया की रहने वाली महिला के पास राजस्थान डीजीपी कपिल गर्ग के नाम से जनवरी में फेसबुक पर फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी थी. महिला ने डीजीपी का असली प्रोफाइल समझकर फ्रैंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया था. महिला से कुछ दिन पहले उसी फेसबुक आईडी से 50 हजार रुपये की मांग की गयी. पैसे नहीं मिलने पर डीजीपी की आईडी से उसे धमकियां मिलने लगीं. पैसे नहीं देने पर महिला के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की धमकी दी गयी. महिला ने शक होने पर पीड़िता ने अलवर गेट पुलिस स्टेशन में कंपलेन दर्ज करायी है. एसपी ने मीडिया को बताया कि महिला की रिपोर्ट पर जांच शुरू की गई, तो पता चला कि कोई युवक डीजीपी के नाम का दुरुपयोग कर रहा है. संबंधित युवक का पता लगा लिया गया है.शीघ्र ही युवक को अरेस्ट कर लिया जायेगा. गोपनीयता बनाये रखने के लिए महिला का नाम उजागर नहीं किया जा रहा है. बताया जाता है कि डीजीपी कपिल गर्ग की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर एक युवक चार माह से अजमेर की इस महिला के साथ चैट कर रहा था. महिला डीजीपी कपिल गर्ग को अपना फेसबुक फ्रैंड समझ रही थी. डीजीपी बने युवक ने महिला से पचास हजार रुपए की मांग की. युवक ने धमकी दी कि यदि पचास हजार रुपये नहीं दिए तो परिणाम भुगतने होंगे. इसके बाद महिला को शक हुआ कि जिस युवक को वह डीजीपी समझ रही है वह कोई फर्जी है.