धनबाद: तेतुलमारी में पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने पिस्तौल के साथ दो क्रिमिनलों को दबोचा, जेल भेजे गये

धनबाद: तेतुलमारी पुलिस स्टेशन की पेट्रोलिंग टीम ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर शक्ति चौक के समीप एक होटल से दो युवकों को एक देसी पिस्तौल के साथ अरेस्ट की. पुलिस पूछताछ में डी ब्लॉक निवासी विक्रम कुमार व गोविदपुर पुलिस स्टेशन के केंदुआडीह निवासी रोहित राय ने सड़क लूट सहित कई अपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार ने रविवार को तेतुलमारी पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में दो संदिग्ध युवक हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और विक्रम व रोहित नामक युवक को धर दबोचा. तलाशी के दौरान उनके पास से के पास से नाइन एमएम का पिस्तौल बरामद की गयी.डीएसपी ने बताया कि विक्रम के खिलाफ टुंडी पुलिस स्टेशन में सड़क लूट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. भूली में उसके खिलाफ ट्रक चोरी का मामला दर्ज है. रोहित राय के खिलाफ बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में सड़क लूट का मामला दर्ज है. तेतुलमारी पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.