धनबाद:पाकिस्तान की भाषा बोलेने वालों को झारखंड की जनता बाहर का रास्ता दिखायेगी:सीएम

  • रघुवर की Johar Jan Ashirwad Yatra में धनबाद बाघमारा में जुटी भारी भीड़
  • सीएम का जगह-जगह हुआ जोरगार स्वागत
धनबाद:सीएम रघुवर दास ने Johar Jan Ashirwad Yatra के तहत गुरुवार को धनबाद विधानसभा व बाघमारा विधानसभा में जनता सं संवाद कर जनसभा को संबोधित किया. सीएम की सभा में भारी भीड़ उमड़ी. सीएम का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. सीएम ने कहा है कि कांग्रेस और जेएमएम वाले अब पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. राज्य का विकास इन्हें हजम नहीं हो रहा है. जनता ने इन्हें नकार दिया है.जनता झारखंड विधानसभा चुनाव- 2019 में भी कांग्रेस और झामुमो को बाहर का रास्ता दिखायेगी. सीएम Johar Jan Ashirwad Yatra के तहत धनबाद विधानसभा के गोधर व बाघमारा का माथाबांध में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अबकी बार जेएमएम मुक्त झारखंड बनायेंगे गोधर की सभा में सीएम ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस के झूठ से हमें झारखंड को बचाना है. इतने साल तक इन्होंने राज किया लेकिन झारखण्ड को क्या मिला? राज्य को गरीबी, राजनीतिक अस्थिरता, भ्रष्टाचार का कलंक मिला. अबकी बार जेएमएम मुक्त झारखंड बनायेंगे.उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस का विकास सिर्फ एक परिवार तक सीमित है. जेएमएम और कांग्रेस वाले स्कूलों में बेंच डेस्क तक नहीं लगवा पाये. ये क्या विकास करेंगे? इन्हें बस घोटाला करना आता है। सत्ता का खेल खेलना आता है. सीएम ने कहा कि 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी को झारखण्ड की जनता ने प्रचंड बहुमत दिया. झारखंड के जन-जन के मन में मोदीजी बसते हैं. फिर एक बार धनबाद में कमल खिलेगा, फिर एक बार झारखण्ड में डबल इंजन की सरकार बनेगी. कांग्रेस “चोर-चिरकुट” और झामुमो “मुद्रा मोचन” पार्टी सीएम ने कहा कि इन कांग्रेसियों से पूछना जब चुनाव में ये आपके बीच आएंगे ‘जैसे बरसात में मेंढक टर-टर करता है ना अभी बहुत “चिरकुट” लोग आयेंगे और टर-टर करेंगे. कोई जाति के नाम पर टर-टर करेगा कोई संप्रदाय के नाम पर टर-टर करेगा. उससे पूछना 67 साल इस देश पर राज किया, भ्रष्ट कांग्रेसी लोग से हिसाब लेना, कांग्रेसियों पर कोई मरौवत मत करना, क्योंकि ये कांग्रेसी लोग एक या दो साल नहीं बल्कि पूरे 67 साल तक इस देश पर शासन किया लेकिन यहां के लोग को कोई भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई.यदि कांग्रेस ने इमानदारी से काम किया होता तो आज हमारा देश पूरे विश्व में नंबर वन देश होता लेकिन इन “चोट्टा” कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार किया, लूटा गरीब का पैसा को, इस झारखंड को कांग्रेस ने चारागाह बनाकर रख दिया. एक निर्दलीय (मधुकोड़ा) को मुख्यमंत्री बनाकर. कांग्रेसियों ने.झारखंड से चार हजार करोड़ रुपया लुटा. सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेसिया राज्य को और देश को लूटा वो भ्रष्ट कांग्रेसी लोग चुनाव के वक्त आते हैं गरीब के मोहल्ले में जाते हैं और पैसा छिटकते हैं. पर बहकना मत. यह पैसा गरीबों के सोषण का पैसा है, गंदा कैसा है, इस पैसे को खाओगे तो आपका खून में भी गंदगी आ जायेगी, क्योंकि यह गरीब के आह का पैसा है. इसलिए पैसा देता है तो ले लो, यह गरीब का लूटा हुआ पैसा है, लेकिन उसको मंदिर मस्जिद में खर्च कर दो और वोट के माध्यम से उन्हें उनकी औकात बताने का काम करो.’ सीएम ने जेएमएम को आड़े हाथ लेते हुए कहा “झारखंड में झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी”, समझ गएये ना, जेएमएम, यह भी झारखंड को जागीर समझता है सोरेन परिवार, बाप अध्यक्ष, बेटा कार्यकारी अध्यक्ष, बहू महासचिव, एक बेटा युवा मोर्चा अध्यक्ष, जागीर है उनका झारखंड, वर्षों से हमारे गरीब आदिवासियों को दुष्प्रचार के माध्यम बहका कर ये सोरेन परिवार अपना मत पेटी भरता रहा है और हमारे गरीब आदिवासी को मौत की पेटी में डालता रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की यही संस्कृति है. सबसे ज्यादा सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन किया इस सोरेन परिवार ने, सबसे ज्यादा गरीब आदिवासियों का जमीन इस सोरेन परिवार ने ही लूटा, एक एक जमीन का हिसाब सरकार लेगी, और उन आदिवासियों को जमीन वापस भी करेगी, इस परिवार में झारखंड के अलग-अलग जिलों से गरीब आदिवासियों का जमीन लूटा और खुद झारखंड का जमींदार बन बैठा. मजदूरी का पगार लेने आया हूं सीएम ने कहा कि पांच साल मजदूरी की अब पगार लेने आया हूं. मैने हर काम में जन भागीदारी तय की. योजना बनाओ अभियान से बजट निर्माण तक. अब उसका हिसाब भी देने जनता के बीच आया हूं. सीएम ने कहा कि धनबाद के माहौल से लग रहा है 65 नहीं 70 पार होगा. सीएम ने कहा कि हार्ड कोक उद्योग को फिर लिंकेज का कोयला मिलेगा. लाल झंडे की गुडागर्दी अब नहीं चलेगी. भट्ठे बंद नहीं होने देंगे. मजदूरों को रोजगार मिलेगा. झामुमो ने झारखण्ड आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले बिनोद बिहारी महतो जी को भुला दिया हमारी सरकार ने उनकी स्मृति में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का निर्माण कराया है. झारखंड-वनांचल आंदोलनकारियों को हमारी सरकार प्रतिमाह सम्मान राशि दे रही है. सभा में रांची एमपी संजय सेठ, धनबाद एमपी पीएन सिंह, बीस सूत्री के राज्य उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रीता वर्मा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एमएलए राज सिन्हा, जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, नीतिन भट्ट, मानस प्रसून्न, महामंत्री सजय झा, रूपेश सिन्हा, अमलेश सिंह, अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू, वार्ड पार्षद जय कुमार, मुकेश पांडेय, मुखिया दीपक सिंह चौधरी समेत अन्य उपस्थित थे. आपको जगाने आया हूं जाग जाइये नहीं तो ठगे जायेंगे: रघुवर बीसीसीएल जमीन का मालिक नहीं, उसे गरीबों का मकान बनाना होगा कतरास: जोहार जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास को बाघमारा विधानसभा के कपूरिया, महुदा मोड़, सीनीडीह, नावागढ़, भट्टमूरना . कतरास . लेडीडुमर, बेहराकुदर, झगराही, डुमरा समेत अन्य जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमएलए ढुल्लु महतो के नेतृत्व में सीएम का स्वागत किया. स्वागत व जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. एमएलए ढुल्लू महतो व उनकी पत्नी सावत्री देवी ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. सीएम रघुवर दास ने भूधंसान व फायर एरिया के विस्थापितों के लिए जरेडा के तहत हो रहे निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जतायी है. सीएम ने काम पर गुरुवार को नाराजगी जताई. माथाटांड़ मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बीसीसीएल 15 दिन में संजीदगी नहीं दिखाता है तो प्रशासन उसकी जमीन पर घर बनाकर गरीबों को दे. सीएम ने कहा कि हमने इस संबंध में डीसी को दो दिन के अंदर बीसीसीएल को पत्र लिखने को कहा है. सीएम ने कहा कि यात्रा के दौरान वे जब मानटांड़ के ग्रामीणों से मिले तो देखा वे झुग्गी में रह रहे हैं. उन्हें पीएम आवास योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा. बीसीसीएल, ईसीएल जैसी कंपनियां जान लें कि वे जमीन का मालिक नहीं हैं. जमीन उन्हें लीज पर कोयला खनन के लिए लीज पर दिया गया है. बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल जैसी कंपनियां कान खोल कर सुन लें जमीन का मालिक हम हैं. हमारे सामने जो जनता है वही जमीन की असली मालिक है.कोल बियरिंग एरिया में रहनेवाले लोगों को ऐसे नहीं छोड़ा जा सकता. उन्हें अलग घर बनाकर देना ही होगा. सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि कोल माइंस के आसपास जो गांव बसे हैं वहां मूलभूत सुविधाएं हैं या नहीं इसे देखें. डीएमएफटी फंड जो प्रधानमंत्री ने दिया है वह गांवों के लोगों के विकास के लिए ही है. कोल बियरिंग एरिया के चारों तरफ के गांवों को संबंधित कंपनियों के मार्फत बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधाएं दिलाना जिला प्रशासन का काम है. सीएम ने कहा कि जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत आपलोगों से आशीर्वाद लेने आया हूं. प्रजातंत्र में जनता मालिक होती है और मैं जनता को पांच वर्षों का हिसाब देने आया हूं. पांच वर्षों में बाघमारा सहित पूरे झारखंड में सड़कों का जाल बिछाया गया है. हर घर में बिजली पहुंचाया गया. यहां तक की पहाड़ों तक हमने बिजली पहुंचाया.केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार से विकास तेजी से हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां-बहनों की तकलीफ को समझे और उज्जवला गैस के तहत नि:शुल्क गैस सिलेंडर बांटा गया. झारखंड पहला ऐसा राज्य है जहां सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा भी मुफ्त दिया गया. डबल इंजन की सरकार ने डबल सिलेंडर भी दिया और तीन लाख और सिलेंडर बांटा जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ पांच वर्षों में हर क्षेत्र में काम किया है. पहले पेंशन छह सौ रुपया मिलता था, अब वह एक हजार रुपए दिया जा रहा है. बच्चियों के लिए सुकन्या योजना शुरू की गई है. इसमें जन्म से लेकर शादी तक 70 हजार रुपए बच्चियों को दिया जाता है. महिलाओं के लिए सखी मंडल का गठन किया गया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की गई.आयुष्मान योजना शुरु किया गया, जिससे पांच लाख तक मुफ्त इलाज आप करा सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 2014 से भी अधिक सीटें मिली. इससे साफ जाहिर है कि विकास पर वोट दिया गया. रघुवर ने कहा कि झारखंड लगातार आगे बढ़ रहा है. महिलाएं सशक्त हों, युवाओं को रोजगार मिले,  किसानों को सम्मान और उपज की दोगुनी कीमत मिले, मां-बहनों को धुएं और घुटन से मुक्ति मिले, आदिवासियों का विकास हो, झारखण्ड की तस्वीर बदले इसके लिए हमने पांच सालों तक हर क्षेत्र में काम किया है. बाघमारा में घर-घर बिजली पहुंच चुकी है, अब हम घर-घर पानी पहुंचाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं. टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जल्द ही क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो जायेगा. गांव और गरीब का विकास ही हमारी प्राथमिकता है. ढुल्लू को दी नसीहत टाइगर नहीं सेवक बनो सीएम के संबोधन से पहले एमएलए ढुल्लू महतो ने सभा को संबोधित किया. सभा संचालन कर रहे बीजेपी लीडर ने टाइगर ढुल्लू महतो बोल संबोधन किया. सीएम अपने संबोधित के अंत में नाराजगी जताते हुए ढुल्लू को सीख देते हुए कहा कि जन प्रतिनिधि जनता के सेवक होते हैं, टाइगर नहीं. मैं इसे फिर नहीं सुनना चाहता हूं.यह संबोधन बंद करो. आपने रामराज्य मंदिर बनाया है. भगवान राम हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. हमारी संस्कृति के आधार स्तंभ हैं. उन्होंने हमें सिखाया है कि राजा और प्रजा, भाई-भाई, पति-पत्नी, देवर-भाभी, माता-पिता के साथ पुत्र का संबंध कैसा होना चाहिए. उनसे सीखो. सिर्फ रामराज्य मंदिर बनाने से नहीं होगा.सेवक ढुलू महतो कहो, टाइगर नहीं. रामस्वरुप यादव बीजेपी में शामिल जदयू के जिला अध्यक्ष रहे रामस्वरुप यादव ने सीएम की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.