धनबाद:निरसा एक्सिस बैंक डकैती कांड का खुलासा,चार क्रिमिनल अरेस्ट

  • लूटी गयी 3,45,450 रुपये, एक मोबाइल बरामद
  • एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन मोबाइल व बाइक भी जब्त
धनबाद:धनबाद पुलिस ने नौ दिन के अंदर निरसा एक्सिस बैंक डकैती कांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने बैंक डकैती में शामिल क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लूट की 3,45,450 रुपये, एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, मोबाइल व बाइक बरामद किया है. एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. एसएसपी अरेस्ट किये गये क्रिमिनल बिहार, झारखंड व बंगाल के रहने वाले हैं. इनमें अप्पू सिंह व अखिलेश कुमार,(वर्द्धमान बंगाल), जय सहनी (पटना) और बृज कुमार यादव (धनबाद) शामिल हैं.इन क्रिमिनलों के पास से 3,45,450 रुपये कैश,एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार गोली,चार मोबाइल फोन तीन बाइक बरामद की गयी है.चार मोबाइल में एक बैंक में मौजूद कस्टमर से लूटी गयी है. लूटपाट में इन बाइक का इस्तेमाल क्रिमिनलों ने किया था. पुलिस पूछताछ में इन क्रिमिनलों ने घटना में संलिप्त अपने अन्य साथियों के नाम व ठिकाने बताये हैं. गैंग का मास्टर माइंड धनसार जोड़ाफाटक का रहने वाला बृज कुमार यादव है. बृज ही टारगेट सेट कर टीम तैयार अपनी देख रेख में वारदातों को अंजाम दिया करता है. कांड का खुलासे के लिए रूरल एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में एसडीपीओ निरसा विजय कुशवाहा, निरसा ओसी उमेश प्रसाद सिंह, निरसा पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार व सिंदरी पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार शामिल थे. फ्लैश बैक आर्म्स से लैश आधा दर्जन क्रिमिनलों ने निरसा एक्सिस बैंक में एक अक्टूबर को धावा बोल 16 लाख 35 हजार 768 रुपये लूट लिये थे. बैंक में मौजूद कई कस्टमरों के मोबाइल भी क्रिमिनलों ने ले लिये थे.