नई दिल्ली:संजय करोल होंगे झारखंड हाइकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होंगे

नई दिल्ली : त्रिपुरा हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल झारखंड हाइकोर्ट के नये चीफ जस्टिस होंगे. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने चीफ जस्टिस संजय करोल को झारखंड हाइकोर्ट में ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है. कॉलेजियम की 28 अगस्त को संपन्न बैठक में यह अनुशंसा की गयी. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के गर्ली गांव (पहला हेरिटेज विलेज) में 23 अगस्त 1961 को संजय करोल का जन्म हुआ था. इतिहास विषय से स्नातक प्रतिष्ठा व विधि की डिग्री प्राप्त करने के बाद 1986 में वकालत का लाइसेंस लिया. सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने वकालत शुरू की. वह आठ मार्च 2007 को हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के जज नियुक्त हुए.वह नौ अक्तूबर 2018 को जस्टिस संजय करोल त्रिपुरा हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाये गये. उन्होंने 14 नवंबर 2018 को चीफ जस्टिस पद की शपथ ली थी.