नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी घर पर जाकर अरुण अरुण जेटली से उनके घर पर मिले पीएम मोदी

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को बीजेपी के सीनियर लीडर और मिनिस्टर अरुण जेटली से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. पीएम व जेटली की मुलाकात करीब 20 मिनट से ज्यादा चली. बताया जाता है कि पीएम ने इस दौरान जेटली द्वारा पत्र लिखकर उन्हें केंद्र सरकार में फिलहाल कोई जिम्मेदारी न दिए जाने के अनुरोध पर चर्चा की. उल्लेखनीय कि अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें केंद्र सरकार में फिलहाल कोई जिम्मेदारी न दी जाए.जेटली ने इसके लिए अपनी खराब सेहत का हवाला दिया है. जेटली ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह कुछ समय के लिए अपनी सेहत और उपचार पर ध्यान देना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें नई सरकार में कोई जिम्मेदारी न दी जाए. उन्होंने पत्र में लिखा है कि पिछले 18 महीनों से मैं स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा हूं. स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए मैं आग्रह करूंगा कि मुझे कोई और अतिरिक्त जिम्मेदारी न दी जाए. पत्र ने अरुण जेटली ने लिखा है कि पिछले 8 महीने से उन्हें सेहत से जुड़ी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है. कुछ समय के लिए मैं सरकारी जिम्मेदारियों से दूर रहना चाहता हूं ताकी अपने उपचार और सेहत पर ध्यान दे सकूं. मैं आपसे (प्रधानमंत्री मोदी) आग्रह करता हूं कि सेहत और उपचार का ध्यान रखने के लिए मुझे कुछ समय दिया जाए.जेटली ने अपने पत्र में पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में देश के विकास को नए रास्ते पर ले जाने का मौका मिला.