- सुशील कुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम
- युवा वर्ग में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी उछला
नई दिल्ली: कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद दिये गये अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं है. राहुल के इस्तीफा वापस न लेने की स्थिति में कांग्रेस दो या तीन कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने के मॉडल पर विचार कर रही है. म़ल को फाइनल टच दिया जा रहा है. कांग्रेस में राहुल के नये उत्तराधिकारी के बारे में काफी मंथन के बाद इस बात पर सहमति बनी है कि कांग्रेस के दो कार्यकारी अध्यक्ष होने चाहिए. कार्यकारी अध्यक्ष अगर एक अगर दक्षिण भारत से हो तो पार्टी के लिए बेहतर होगा. प्रोपोजल है कि एक कार्यकारी अध्यक्ष अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों में से हो.
शिंदे और खड़गे का नाम
कांग्रेस सोर्सेज के अनुसार र्टी लेवल पर में कार्यकारी अध्यक्ष के लिए अनुसूचित जाति के दो नेता सुशील कुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम चल रहा है. युवा अध्यक्ष के तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी लिया जा रहा है. संसद के बजट सत्र से पहले कांग्रेस का नया सांगठनिक सेट-अप हो सकता है. काग्रेस ने इससे पहले तीन या चार कार्यकारी अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव दिया था. प्रस्ताव में कहा गया था कि उत्तर, दक्षिण और पूर्वी भारत से एक-एक और अगर चौथा अध्यक्ष पश्चिम भारत से चुना जाये.
राहुल मतदाताओं को धन्यवाद करने वायनाड पहुंचे

कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए तीन दिन की यात्रा पर शुक्रवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड पहुंच गये हैं. राहुल ने लोकसभा चुनाव में वायनाड से 4.31 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. राहुल कांग्रेस का गढ़ समझे जाने वाले अपने पांरपरिक सीट अमेठी से बीजेपी कैंडिडेट स्मृति इरानी से हार गये थे. कांग्रेस का दक्षिण भारत में प्रदर्शन ठीक रहा है.