मुंबई : बदल गई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'मलाल' की रिलीज डेट

मुंबई : सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के अलावा संजय लीला भंसाली एक और फिल्म में उलझे हुए हैं.ये फिल्म है उनके बैनर तले बनी फिल्म 'मलाल'. इस फिल्म के जरिए संजय लीला भंसाली अपनी भांजी शर्मिन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को लॉन्च करने जा रहे है. इस फिल्म का ट्रेलर अभी कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. इसी के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया था. ये फिल्म 28 जून को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट में कुछ बदलाव कर दिया गया है. इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए मेकर्स ने जानकारी दी है कि अब ये फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघर पहुंचेगी. ऐसे में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.