नवाज शरीफ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग भारत में 32 हजार करोड़ भेजने का आरोप

इस्लामाबाद: पनामा पेपर्स लीक मामले में कुर्सी गंवाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर अब 4.9 अरब डॉलर (करीब 32 हजार करोड़ रु.) की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं. पाकिस्तानी न्यूज चैनल की रिपोेर्ट में दावा किया गया है कि शरीफ ने गलत तरीके से यह इंडिया रकम भेजी. पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) के चेयरमैन जावेद इकबाल ने संज्ञान लेते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं.नवाज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. एनएबी ने अपने बयान में कहा है कि नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री रहते हुए यह रकम अवैध तरीके से भारत में भेजी थी. इससे भारत के फॉरेन एक्सचेंज में इजाफा हुआ और पाकिस्तान को नुकसान उठाना पड़ा.पाकिस्तानी चैनल ने वर्ल्ड बैंक की माइग्रेशन एंड रेमिटंस बुक 2016 का हवाला देते हुए नवाज शरीफ पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के आरोप लगाये हैं.