धनबाद:ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट द्वारा दिनांक 23 को दिनकर जयंती के अवसर कवि सम्मेलन का आयोजन

धनबाद:ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट द्वारा दिनांक 23 सितंबर को गांधी सेवा सदन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह के चीफ गेस्ट बीसीसीएल के डीपी आरएस महापात्रा व स्पेशल गेस्ट राजपाल यादव व शिक्षाविद डॉक्टर केके शर्मा होंगे. उक्त समारोह में समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले पांच व्यक्तियों को दिनकर सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है.इसमें शहर के कई जाने-माने कवि भाग लेंगे.यह जानकारी दिनकर सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी गौरी शंकर पांडेय ने दी.ट्र्स्ट ऑफिस में कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गयी.कार्यक्रम की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया.