कनार्टक: Cafe Coffee Day owner VG Siddhartha की बॉडी बरामद की गयी लोन के बोझ से जिंदगी की जंग हार गये वीजी

मंगलुरु: कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ की बॉडी बुधवार को मंगलुरू नेत्रावती नदी के नजदीक होइगे बाजार में बरामद कर ली गयी है. वीजी पिछले दो दिनों से लापता थे. पीजी का 27 जुलाई को एक लेटर सामने आया था, जिसमें उन्‍होंने अपनी परेशानियों के बारे में बताया था. उन्होंने लेटर में कंपनी को हो रहे भारी नुकसान और लोन का भी जिक्र किया था. लेटर में वीजी ने इनकम टैक्स के एक्स डीजी के प्रेशर की बात भी कही थी. Karnataka: Body of VG Siddhartha, founder of Café Coffee Day and son-in-law of former CM SM Krishna, has been found on the banks of Netravati River near Hoige Bazaar in Mangaluru pic.twitter.com/J1yDvK2COg — ANI (@ANI) July 31, 2019 मंगलुरु पुलिस कमिश्‍नर संदीप पाटिल ने अपने बयान में कहा है कि हमने एक बॉडी बरामद किया है. बॉडी की पहचान वीजी सिद्धार्थ के रुप में हुई है. Sringeri के एमएलए टीडी राजेगौड़ा ने कहा कि सिद्धार्थ इनकम टैक्स के टॉर्चर से परेशान थे. वह अपनी दो-तीन प्रोपर्टी को बेचकर लोन से मुक्‍त होना चाहते थे. एसपी रंगनाथन को कॉफी इंटरप्राइजेज का अंतरिम चेयरमैन नियुक्‍त किया गया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स की बैठक आठ अगस्‍त को निर्धारित की गई है. Mangaluru Police Commissioner Sandeep Patil: We found the body early morning today. It needs to be identified, we have already informed the family members. We are shifting the body to Wenlock Hospital. We will continue further investigation. #Karnataka pic.twitter.com/bViP94Mpit — ANI (@ANI) July 31, 2019 200 से अधिक पुलिसकर्मी व गोताखोर लगे थे तलाश में मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने सिद्धार्थ के लिखे लेटर बारे में कहा कि यह लेटर उन्होंने बोर्ड के डायरेक्टरों को लिखा था. सिद्धार्थ के परिवार ने खुद ही उन्हें यह लेटर सौंपा है, इसलिए इस पर संदेह नहीं है. लेटर में लिखी बातों की जांच पुलिस टीम कर रही है. पुलिस परिजनों व कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछकी है. नदी में वीजी की खोज रे लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स, तटरक्षक बल, होमगार्ड, अग्निशमन दल और पुलिस की टीमें जुटी थीं. 200 से अधिक पुलिसकर्मी, गोताखोरों के तीन दल 25 नौकाओं से उनकी तलाश कर रहे थे. हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही थी. बेच दी थी आईटी कंपनी कैफे कॉफी डे के फाउंडर और मालिक वीजी सिद्धार्थ ने हाल ही में अपनी आइटी कंपनी ‘माइंडट्री’ को इंजीनियरिंग क्षेत्र की बड़ी कंपनी ‘लार्सन एंड टूब्रो’ (एलएंडटी) को बेच दिया था. अमेरिकी शीतल पेय कंपनी कोका-कोला की भी उनसे उनकी कंपनी कैफे कॉफी डे को खरीदने की बात चल रही थी।.कोका-कोला इस कॉफी चेन को खरीदकर अपने कारोबार को और व्यापक बनाना चाह रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ पर हाल के सालों में करीब 3000 करोड़ रुपये से अधिक का लोन चढ़ गया था.वीजी सिद्धार्थ अपना लोन उतारने के लिए कोला-कोला से अपनी कंपनी के 8000 करोड़ रुपये से लेकर 10,000 करोड़ रुपये तक के मूल्यांकन पर बातचीत कर रहे थे. मार्च के मध्य में एल एंड टी ने कॉफी डे कंपनी के चेयरमैन व एमडी से उनकी कंपनी के शेयर खरीदने पर समझौता कर लिया था.सिद्धार्थ की आइटी कंपनी माइंडट्री में भी 20.32 परसेंट हिस्सेदारी हासिल करने की तैयारी थी. कॉफी डे ट्रेडिंग और कॉफी डे इंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों के शेयर एल एंड टी ने खरीद लिए थे. 980 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई खरीद में कुल 3,269 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गये.