झारखंड: एक सप्‍ताह में ही झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हटाये गये, तरह-तरह की चर्चा

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर 19 जुलाई को पदस्थापित किये गये आइएस अफसर शैलेश कुमार सिंह पद से हटा दिये गये हैं. गर्वमेंट ने श्री सिंह को कार्मिक विभाग में योगदान देने को कहा है. शैलेश की जगह संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी महादेव धान को इस पद का प्रभार दिया गया है. बताया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शैलेश कुमार सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद से हटाया गया है. चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद के लिए राज्य सरकार से तीन आइएएस अफसरों के नाम मांगे हैं. राज्य सरकार द्वारा भेजी गयी तीन नामों में एक नाम पर आयोग अपनी स्वीकृति देगा जिसके बाद राज्य सरकार नियुक्ति की नोटिफिकेशन जारी करेगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत ही शैलेश कुमार सिंह को एल खियांग्ते की जगह पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया था. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में इसका भी उल्लेख किया गया था. शैलेश सिंह को एक सप्ताह में ही अचानक पद से हटाये जाने को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे हैं.