जम्मू-कश्मीर: एक्स सीएम महबूबा ने कहा रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का ऐलान करे सरकार, आतंकी ना करें हमला

  • महबूबा मुफ्ती ने केंद्र और राज्यपाल से की सीजफायर कराने की मांग
  • आतंकियों से रमजान के महीने में कोई भी हमला ना करने की अपील
  • रमजान के दौरान आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन और एनकाउंटर ना करने की मांग श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की एक्स सीएम और पीपल्स डेमॉक्रैटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने सेंट्रल गर्वमेंट व सिक्युरिटी फोर्सेस से घाटी में सीजफायर का ऐलान करने की मांग की है. महबूबा ने रमजान के महीने की शुरुआत से पहले शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिक्युरिटी फोर्सेस से सीजफायर की अपील की है. महबूबा ने कहा है कि कश्मीर के लोगों को शांति देने और रमजान के पाक महीने को देखते हुए घाटी में रमजान के पूरे महीने आतंकी मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जैसी कोई भी कार्रवाई ना की जाए. महबूबा ने आतंकियों से भी रमजान के दौरान कोई हमला ना करने की अपील की.
महबूबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रमजान का महीना करीब है. रमजान के पूरे महीने लोग दिन-रात इबादत करते हैं और मस्जिदों में जाते हैं. मैं सरकार से मांग करती हूं कि पिछले साल की ही तरह इस साल भी रमजान के महीने में घाटी में सीजफायर घोषित किया जाए. इस अवधि में घाटी में क्रैकडाउन और सर्च ऑपरेशन जैसी कोई कार्रवाई ना की जाए जिससे कि जम्मू-कश्मीर के लोग आराम से यह पूरा महीना बिता सकें. महबूबा ने आतंकी संगठनों से भी अपील करते हुए कहा कि मैं आतंकवादियों से भी यह कहना चाहती हूं कि रमजान का महीना इबादत और दुआओं का महीना होता है. ऐसे में उनको भी इसका ख्याल करते हुए इस दौरान किसी भी तरह का आतंकी हमला नहीं होना चाहिए. उल्लेखनीय है कि कि महबूबा मुफ्ती के सीएम रहते हुए केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में बीते साल रमजान के महीने में सीजफायर का ऐलान किया था. जम्मू-कश्मीर में सीजफायर की घोषणा होने के बाद भी सिक्युरिटी फोर्सेज पर कई आतंकी हमले हुए थे.कई बार आतंकियों ने स्थानीय नागरिकों को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी.चुनाव के बीच महबूबा मुफ्ती द्वारा की गई सीजफायर की अपील को प्रदेश में उनके द्वारा सियासी फायदे का एक स्टंट माना जा रहा है. Attachments area