नई दिल्ली: Mahindra की नई जेनरेशन वाली Scorpio, Thar और XUV500 इंडिया में अगले साल होंगी लॉन्च

नई दिल्ली: Mahindra ने XUV300, Alturas G4 और Marazzo के बाद इंडियन मार्केट में अब नयी कारों के लॉन्च की तैयारी कर रही है. Mahindra नेक्सट फाइनेंसियल इयर में तीन नई कारों Mahindra Scorpio, Mahindra Thar और Mahindra XUV500 की नई जेनरेशन के साथ लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार नये जेनरेशन वाली Mahindra Scorpio, Thar और XUV500 में पावर के लिए नया 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन BS-6 नॉर्म्स को फॉलो करेगा, जो तीन पावर ट्यून्स में उपलब्ध होगा. इसका मिड-लेवल वर्जन 160 hp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा, जिसका इस्तेमाल Mahindra Scorpio में होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार नयी Mahindra Scorpio, XUV500 और Thar में पावर के लिए नया 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जायेगा. मौजूदा 2.2-लीटर mHawk सीरीज इंजन के मुकाबले यह 80 केजी तक हल्का होगा. इन नई SUV का इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक यूनिट से लैस होगा. इन कारों में 4-व्हील ड्राइव का विकल्प दिया जा सकता है. नयी Mahindra Scorpio दूसरी नई कार होगी, जो ‘महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर’ (MNATC) पर बेस्ड होगी. इस कार का रिसर्च और डेवलपमेंट चेन्नई के महींद्रा रिसर्च वैली में होगी. इंटरनेशन मार्केट में इस नये मॉडल का एक्सपोर्ट किया जायेगा. नई जेनरेशन वाली Mahindra XUV500, Ford C-SUV प्लेटफॉर्म पर काम करेगी. नई जेनरेशन वाली Mahindra Scorpio अपडेट एसयूवी वर्जन पर काम करेगी.