गुजरात: एटीएस की चार महिला अफसरों ने जंगल से खूंखार गैंगस्टर को दबोचा

अहमदाबाद: गुजरात ATS की चार महिला अफसरों ने खुंखार गैंगस्टर जुसाब अल्लारखां को अरेस्ट कर बड़ी सफलता हासिल की है. जुसाब मर्डर व लूट के कई मामलों में फरार चल रहा था. एटीएस को काफी समय से उसकी तलाश थी. एटीएस की महिला अफसरों के सामने घुटने पर डरे-सहमे से बैठे गैंगस्टर की फोटो व उसकी अरेस्टिंग पूरे गुजारात में चर्चा का विषय बनी हुई है. एटीएस की महिला टीम ने रविवार को जूनागढ़ के निवासी गैंगस्टर जुसाब अल्लारखां को पकड़ी है. जुसाब के खिलाफ लूट के चार मामले दर्ज हैं और लूट व सरकारी अधिकारियों पर हमला करने के कई मामले दर्ज हैं. गैंगस्टर क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन हुआ था. ATS की तेज-तर्रार महिला अफसरों से सामना होने पर उसने अपनी जान बचाने के लिए तुरंत घेटने टेक दिये. बताया जाता है कि जूनागढ़ के जंगलों में गैंगस्टर जुसाब का महिला अ्रसरों से आमना-सामना हुआ तो वह चंद मिनट में ही घुटने टेक दिये. महिला अफसरों से घिरा हुए देखकर जुसाब को अपनी जान का खतरा सताने लगा. अपनी जान बचाने के लिए उसने तुरंत महिला अफसरों के आगे घुटने टेक दिया. जुसाब के पकड़े जाने से से जूनागढ़ पुलिस ने राहत की सांस ली है. जूनागढ़ जिले का रहने वाला गैंगस्टर पिछले साल जून में पैरोल पे छूटा था और उसके बाद वो फरार हो गया था. वह लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया. क्राइम को अजाम देकर वह जंगलों में छुप जाता था. लोकल पुलिस को इस कारण उसे दबोचने में परेशानी आ रही थी. एटीएस को जुसाब को दबोचने का जिम्मा सौंपा गया, जिसे इस महिला टीम ने पूरा किया है.गैंगस्टर को दबोचने वाली महिला पीएसआइ की एक टीम को हाल ही में एटीएस में शामिल किया गया है,जिनके नाम हैं- संतोजबेन ओडेडरा, नितिमिका गोहिल, अरुणाबेन गामिती और शकुन्तला मल.