धनबाद: गया-पटना रूट की ट्रेनें रविवार को भी जसीडीह-झाझा होकर चलेंगी, बाढ़ में डूबी है रेल पटरी

धनबाद: गया-पटना रेल मार्ग पर पुनपुन और परसा बाजार के बीच रेल पुल बाढ़ में डूबा हुआ है. रेल पटरी के बाढ़ में डूबे होने के कारण शनिवार को तीसरे दिन भी इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सका. इस रूट की सभी ट्रेनों को झाझा, मोकामा और क्यूल रूट से चलाया जा रहा है.पटना की सभी ट्रेनें रविवार को भी इसी रूट से चलेंगी. शनिवार की रात धनबाद से खुलने वाली धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस गोमो, कोडरमा और गया के बजाए जसीडीह व झाझा होकर पटना गयी. वापसी भी रविवार को इसी रूट से होगा. झारखंड से पटना जाने वाली अन्य ट्रेनें भी गया-पटना के बजाए इसी रूट से चलेंगी. इन ट्रेनों के रूट 12366 रांची- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, गया-किउल-मोकामा होकर 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्स, मोकामा-किउल-गया होकर 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस, आरा-सासाराम होकर 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस, सासाराम-आरा होकर 18623 इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस, इस्लामपुर-पटना-किउल-झाझा व धनबाद होकर 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद, जसीडीह, झाझा होकर 13329 धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस, जसीडीह-झाझा होकर 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस, किउल-झाझा-जसीडीह होकर 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, गया-किउल-मोकामा होकर 18625 पूर्णिया कोर्ट -हटिया कोसी एक्सप्रेस, बरौनी-क्यूल- झाझा, जसीडीह व धनबाद होकर 18626 हटिया- पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस धनबाद, जसीडीह, झाझा-किउल-बरौनी होकर