बिहार: कैमूर में आकाशीय बिजली गिरने से CRPF एएसआइ सहित चार की मौत

पटना: कैमूर जिले के अधौरा पुलिस स्टेशन एरिया के गड़के मोड़ के समीप शनिवार को पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए छिपे लगभग दस लोग ठनका (आकाशीय बिजली) की चपेट में आ गये.एक सीआरपीएफ जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला भी शामिल हैं. बिजली गिरने से घायल पांच लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधौरा में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. मरने वालों में सीआरपीएफ का एएसआइ बेतिया जिला के मझौलिया पुलिस स्टेशन एरिया दुधमतिया गांव निवासी बैजनाथ शर्मा का पुत्र अशोक कुमार शर्मा, (वर्तमान में अधौरा सीआरपीएफ कैंप में पोस्टेड),अधौरा पुलिस स्टेशन एरिया के कोल्हुआं गांव निवासी बाल्मिकी यादव की पत्नी कमिता देवी, सिकरी गांव निवासी बलिराम राम के पुत्र अशोक राम व मोहनियां के अर्रा गांव निवासी राम दयाल सिंह का पुत्र अविनाश कुमार शामिल हैं.मृतका कमिता देवी की सास लाची देवी के अलावा चार अन्य लोग घायल हैं. अघौरा में शनिवार की दोपहर बाद में तेज बारिश के साथ बिजली चमक रही थी. सीआरपीएफ एएसआइ अशोक कुमार छुट्टी लेकर बाइक से भभुआ आ रहे थे. वह अपने घर जाने वाले थे. तेज बारिश के कारण वे गड़के मोड़ के पास पेड़ के नीचे छिप गये. वह मोबाइल चला रहे थे.कमिता देवी अपनी सास लाची देवी व दस दिन की पुत्री को लेकर बाजार करने के लिए भभुआ आ रही थी. सिकरी गांव अशोक राम मोची का काम करते थे, जो अधौरा जा रहे थे. अर्रा गांव निवासी अविनाश ट्रैक्टर एजेंसी से पैसा वसूलने के लिए अधौरा जा रहे थे. तेज बारिश के कारण उक्त सभी लोग गड़के मोड़ के पास पेड़ के नीचे छिपे हुए थे.बारिश के दौरान अचानक ठनका गिरने से सभी चपेट में आ गये. चार की मौत पर ही मौत हो गयी. बारिश समाप्त होने के बाद जानकारी होने पर घायलों को इलाज के लिए अधौरा पीएचसी ले जाया गया. मृतकों के की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए को भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया.