DHANBAD TOP NEWS: निरसा पुलिस स्टेशन अफसर इंचार्ज सुष्मा कुमारी लाइन क्लोज नौ इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर- पोस्टिंग, टाटा की भेलाटांड़ माइंस में एक्सीडेंट, एक मजदूर की मौत, दो जख्मी,डीसी ने जल शक्ति अभियान को लेकर विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ की बैठक, जनता दरबार में डीसी से मिलकर लोगों ने बताई अपनी समस्या पीएन सिंह ने लोकसभा में उठाया धनबाद में हवाई अड्डा का मामला, पीएम प्रसाद BCCL के सीएमडी बनें,पहला कदम स्कूल दिव्यांग बच्चे करेंगे ओलंपिक की तैयारी, सिख वेलफेयर सोसायटी ने युवा संघर्ष मोर्चा को

निरसा पुलिस स्टेशन की अफसर इंचार्ज सुष्मा कुमारी लाइन क्लोज, इलिगल कोल कारोबार समेत कई गंभीर कंपेलन इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह निरसा के नये ओसी, कतरास में नये थानेदार की पोस्टिंग स्पेशल ट्रेनिंग से लौटे इंस्पेक्टरों की पुराने जगहों पर ही पोस्टिंग धनबाद: एसएसपी किशोर कौशल ने इंस्पेक्टर सह निरसा ओसी सुषमा कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया है. सुषमा कुमारी के खिलाफ इलिगल कोल कारोबार को संरक्षण देने समेत कई गंभीर कंपलेन पहुंची थी. एसओजी टीम लगातार निरसा में कोल भट्टठों में रेड कर इलिगल कोल कारोबार का खुलासा कर रही थी. लोकल पुलिस की मदद से इलिगल कोल कारोबार चल रहा था. एसएसपी ने सुषमा कुमारी समेत नौ पुलिस इंस्पेक्टर की ट्रांसफर पोस्टिंग की है. सिंदरी पुलिस अंचल का काम देख रहे उमेश प्रसाद सिंह को निरसा पुलिस स्टेशन का इंचार्ज बनाया गया है. धनबाद थानेदार का काम देख रहे इंस्पेक्टर बिनोद उरांव को कतरास पुलिस स्टेशन का ओसी बनाया गया है. कतरास ओसी संजय कुमार का ट्रांसफर पुलिस हेडक्वार्टर में आईजी (ऑपरेशन) के ऑफिस में हो गया है. इंस्पेक्टर सह झरिया, केंदुआडीह, जोड़ापोखर, बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन इंचार्जों को दो माह की स्पेशळ ट्रेनिंग से लौटने पर फिर संबंधित जगहों पर पोस्टिंग कर दी गयी है. इन पुलिस स्टेशनों में डिपुटेशन पर कम देख रहे इंस्पेक्टरों की नये जगहों पर पोस्टिंग की गयी है. ट्रेनिंग से लौटे इंस्पेक्टर वीर कुमार को केंदुआडीह पुलिस स्टेशन,, रणधीर कुमार को झरिया पुलिस स्टेशन, सुरेंद्र कुमार सिंह को बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन व सत्यम कुमार को जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन का ऑफसर इंचार्ज बनाया गया है.पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर भिखारी राम को धनबाद पुलिस स्टेशन का इंचार्ज बनाया गया है.धनसार थाना में बतौर ओसी डिपुट इंस्पेक्टर बिनोद उरॉव को कतरास ओसी बनाया गया है. झरिया ओसी के रुप में डिपुट इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह केंदुआ सर्किल के इंस्पेक्टर बनाया गया है. टाटा की भेलाटांड़ माइंस में एक्सीडेंट, एक मजदूर की मौत, दो जख्मी धनबाद: टाटा की भेलाटंड़ माइंस में शुक्रवार को हुई एक्सडीटें में कसियांटांड़ निवासी मो रफीक की मौत हो गयी है. दो अन्य कर्मी देवग्राम निवासी दुर्गा महतो व मालकेरा बाढ़ूघुटू निवासी सुरेश महतो जख्मी हे गये. मजदूरों व लोगेों में आक्रोश मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप. भेलाटांड़ कोलियरी में दोपहर फस्ट शिफ्ट में अंडरग्राउंड ब्लास्टिंग के बाद अचानक चाल (पत्थर की एक बड़ी परत) धसने लगी, मज़दूर इधर उधर भागने लगे. दो मज़दूर वहाां फंस गया. भेलाटांड़ काशियाटांड निवासी रफीक अंसारी अपनी बहादुरी दिखाते हुए जान जोखिम में डाल कर फंसे दोनों मज़दूरों के पास पहुंच धक्का देकर बहर निकाल दिया. रपीक खुद नहीं निकल सका और वहीं फंस गया. रफीक के उपर चाल गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. रफीक की मौत से माइंस में अफरातफरी मच गयी. माइंस से मजदूरों ने मैनेजर समेत अन्य अफसरों को सूचना दी. मजदूरों ने मिलकर चट्टान में दबे रफीक को निकाला. रफीक को टटा हॉस्पीटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,. मैनेजमेंट मामले में कुछ बोलने से बच रही है. दुर्घटना के कारणों के जांच की जा रही है. डीसी ने जल शक्ति अभियान को लेकर विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ की बैठक सात अगस्त को वृहद पैमाने पर किया जायेगा पौधारोपण 27 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित धनबाद: जल शक्ति अभियान को लेकर शुक्रवार को डीसी अमित कुमार की अध्यक्षता में समाहारणालय के सभागार में विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक आयोजित की गई.बैठक में डीसी ने कहा कि प्रत्येक दिन हर गांव में कृषि विज्ञान केंद्र की बैठक आयोजित की जाए. जिससे लोगों को जल संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण, पौधारोपण इत्यादि के लिए जागरूक किया जा सके. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 7 अगस्त 2019 को वृहद पैमाने पर पौधारोपण किया जायेगा. डीसी ने कहा कि पौधारोपण के लिए वर्तमान समय सबसे उपर्युक्त है. इसमें आमजनों की सहभागिता को सुनिश्चित करना है. अभियान के तहत जिले में 27 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पौधारोपण के लिए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के सखी मंडल की महिलाएं भी अपने खेत एवं जमीन पर पौधारोपण करेंगी. अभियान में बीसीसीएल, डीवीसी, एसीसी, एमपीएल, टाटा स्टील तथा जिला चेंबर भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. बैठक में में टाटा स्टील जामाडोबा के प्रतिनिधि ने बताया कि उन्होंने 53109 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है. मलकेरा ओसीपी में 2700, रामपुर में 8000, पटिया में 2000, जोरापोखर रेलवे क्रॉसिंग के पास 2000 सहित 5000 फलदार पौधे लगाए गये है,पौधारोपण जारी है. बैठक में डीडीसी शशि रंजन, म्यूनिशिपल कमिश्नर चन्द्र मोहन कश्यप, डीएफओ विमल लकड़ा, जिला कृषि पदाधिकारी, फेडरेशन ऑफ जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रीराजेश गुप्ता, बीसीसीएल के विभिन्न एरिया के जीएम, डीवीसी, एसीसी, एमपीएल, टाटा स्टील के प्रतिनिधि उपस्थित थे. जनता दरबार में डीसी से मिलकर लोगों ने बताई अपनी समस्या धनबाद: जनता दरबार में शुक्रवार को डीसी अमित कुमार से कई लोग मिले और अपनी समस्या उनको बतायी. डीसी से मिलने वालों में गोविंदपुर की सोमन देवी, झरिया के भरत प्रसाद वर्मा, कतरास के चन्द्र नाथ सिंह, सरायढेला के सरदार बीर सिंह, पीस ऑफ इंडिया, बिराजपुर के दुर्गा प्रसाद अजय, पंचेत की रेखा देवी, भुली बस्ती की साबिया देवी, बरवाअड्डा के पीरबक्स अंसारी, दुहाटांड के अजीत कुमार, जंगलपुर के आर अंसारी, सरायढेला की बिना देवी, ठाकुरकुल्ही की बबिता देवी सहित अन्य लोग शामिल थे. सोमन देवी ने डीसी से जमीन से संबंधित शिकायत की. भरत प्रसाद वर्मा ने बकाया राशि से संबंधित, चन्द्र नाथ सिंह ने राजगंज महुदा फोर लेन, सरदार बीर सिंह ने बिजली तथा दुर्गा प्रसाद अजय ने जमीन से संबंधित समस्या बतायी. पीस ऑफ इंडिया ने डीसी के मार्फत माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में सुभाष चन्द्र महतो, सुशील कुमार शुक्ल, अनवर हुसैन, राजू प्रसाद, संदीप कुमार गुप्ता व अन्य लोग शामिल थे. पीएन सिंह ने लोकसभा में उठाया धनबाद में हवाई अड्डा का मामला नई दिल्ली: धनबाद के एमपी पशुपति नाथ सिंह ने शुक्रवार को शून्यकाल के लोकसभा में धनबाद में हवाई अड्डा का मामला उठाया. पीएन सिंह ने कहा कि कोयला राजधानी धनबाद में हवाई अड्डा का होना जरूरी है. श्री सिंह ने कहा कि धनबाद देश की कोयला की राजधानी है. धनबाद में सैकड़ों कोलियरियां हैं ही, आईएसएम IIT, सिम्फ़र, डी जी एम एस एवम CMPF का हेडक्वार्टर, एमपीएल, बिजली प्रोडक्शन करने वाली एमपीएल तथा बगल में पारसनाथ समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थल और प्रतिष्ठान हैं.देश के सभी स्टेट के लोगों का धनबाद आना जाना लगा रहता है.धनबाद को हवाई सेवा से जोड़ने की मांग पुरानी है और यह जरूरी भी है. NCL के डीटी पीएम प्रसाद BCCL के सीएमडी बनें, अपॉइंटमेंट कैबिनेट कमेटी ने दी मंजूरी डीटी के पोस्ट पर ज्वाइन कर कार्य कर रहे थे प्रसाद पांच साल के लिए हुई बीसीसीएल सीएमडी पद पर नियुक्ति [caption id="attachment_36438" align="alignnone" width="261"] सीएमडी पीएम प्रसाद (फाइल फोटो).[/caption] धनबाद: नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड के डायरेक्टर टेक्निकल व बीसीसीएल के इंचार्ज डीटी पीएम प्रसाद को बीसीसीएल सीएमडी एप्वाइंट किया गया है. अपॉइंटमेंट कैबिनेट कमेटी ने शुक्रवार को पीएम प्रसाद के बीसीसीएल सीएमडी पोस्ट पर अप्वाइंटमेंट को मंजूरी दे दी है. श्री प्रसाद को अगले पांच सालों के लिए द को बीसीसीएल का सीएमडी बनाया गया है. कई माह पहले ही श्री प्रसाद का बीसीसीएल सीएमडी के लिए सलेक्शन हो गया था. उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह को ईसीएल में में घोटाले के एक पुराने मामले में डिमोट कर जीएम बना दिया गया था. सीएमपीडीआइएल के सीएमडी को बीसीसीएल सीएमडी का चार्ज दिया गया था. अजय सिंह से पहले ईसीएल सीएमडी गोपाल सिंह बीसीसीएल सीएमडी के एडिशनल चार्ज में थे. ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट जिला महिला समिति की सावन महोत्सव में स्नेहा शर्मा बनी ब्यूटी क्वीन धनबाद: ऊँ दिनकर सेवा ट्रस्ट जिला महिला समिति के द्वारा शुक्रवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. समिति की अध्यक्ष इन्दु शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. दीप प्रज्वलन,और गणेश बंदना से प्रोफेसर श्रीमती उषा शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिलाओं द्वारा चेयर रेस,अंताक्षरी, हॉजी गेम और मेहदी रचना रहा. कार्यक्रम में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं ने भाग लिया ,महिलाओं के द्वारा नृत्य संगीत ,कजरी और सावन गीत का जम कर लुफ्त उठाया गया. सावन उत्सव में [caption id="attachment_36446" align="alignnone" width="300"] स्नेहा शर्मा ब्यूटी क्वीन.[/caption] चुनी गयी. सावन महोत्सव का आयोजन करने का उद्देश्य समाज मे महिलाओ को अग्रणी पंक्ति में लाना और समाज को सुदृढ़ करना है. कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रो शोभा सिंह सचिव, प्रो स्वेता सिंह कोषाध्यक्ष, ऊषा सिंह सह सचिव, सावित्री राय उपाध्यक्ष, डा साधना सिंह, रूबी शाही , जुही शर्मा, शोभा सिंह, बेबी पाण्डेय,प्रेमा सिंह,सरिता राय,सरोज तिवारी,निधि सिंह,रेखा सिंह ,निशा सिह, संजना उपस्थित थी.कार्यक्रम का समापन महिलाओं द्वारा आपस मे मेहदी,चुडी,बिन्दी और वस्त्र वितरण किया गया. बीएसएस महिला कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट काउंसलिंग धनबाद: बीएसएस महिला कॉलेज में शुक्रवार को कर्तव्या द करियर अस्सिटर ने रिक्रूटमेंट पार्टनर रेशियन कन्सलटिंग ओपीसी प्रा० लि० के साथ कैंपस प्लेसमेंट काउंसलिंग का आयोजन किया. सेमेस्टर 4 और 6 के छात्राओं को प्लेसमेंट संबंधित जानकारियां दी गई, प्रि प्लेसमेंट ट्रेनिंग के महत्व को भी बताया गया. कॉलेज में सात को 11 बजे से ट्रेनिंग शुरू होगी, फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है. कॉलेज में फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. कार्तव्या और रेशियन के निर्देशक मुदित वर नितेश कौशिक, प्रभारी प्राचार्या उषा शर्मा डॉक्टर आर के शर्मा,गौरिशंकर पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे. पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चे करेंगे ओलंपिक की तैयारी धनबाद: जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के प्रांगण मे शुक्रवार को स्पेशल ओलंपिक भारत (जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, झारखंड ) के असिस्टेंट एरिया डाइरेक्टर सतबीर सिंह सहोता तथा उनकी टीम सतनाम सिंग, अरुण प्रकाश दत्ता पहुंचे.धनबाद एमएलए राज सिन्हा मौके पर चीफ गेस्ट थे. मौके पर विजय झा,मनजीत सिंग, सिम्फ़र के एक्स डायरेक्टर अमलेंदु सिन्हा व गौतम मंडल भी थे. सभी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के प्रोग्राम की शुरुआत की गई. सतवीर जी तथा उनकी टीम का उद्देश्य यंग एथलीट प्रोग्राम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को स्पेशल ओलंपिक से जोड़ना है. बच्चो को ओलंपिक गेम्स के लिए तैयार कर के उन्हें खेल के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास के लिए तैयार कैसे किया जाये की जानकारी दी गई.आज कोच ट्रेनिंग प्रोग्राम भी किया गया जिससे कोच के द्वारा स्कूल मे बच्चों को रेगयूलर ट्रेनिंग दी जा सके. ओलंपिक मे खेले जाने वाले खेलो की बेसिक जानकारी दी गई अब पहला कदम के दिव्यांग बच्चे 2023 मे जर्मनी मे होने वाले वर्ल्ड समर गेम्स के लिए तैयारी करेंगे.।पहला कदम स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल जी का सदैव यही प्रयास रहता है कि किस तरह से दिव्यांग बच्चों का सर्वांगीण विकास हो. पहला कदम के दिव्यांग बच्चो को I k E A फॉउंडेशन के द्वारा स्पोर्ट्स किट प्रदान किया गया. वृक्षारोपण के लिए झारखंड सिख वेलफेयर सोसायटी ने युवा संघर्ष मोर्चा को दिए 101 फलदार पौधे धनबाद: झारखण्ड सिख वेलफेयर सोसाईटी के प्रदेश अध्यक्ष सेवा सिंह व महासचिव गुरमीत सिंह डांग ने शुक्रवार को युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) संयोजक दिलीप सिंह को वृक्षारोपण के लिए 101 फलदार पौधे दिये.सिख वेलफेयर सोसाईटी के महासचिव गुरमीत सिंह डांग ने कहा कि,घटते जंगल व वृक्षो के कारण पुरे विश्व में ग्लोबल बर्मिंग जैसी समस्या उत्पन्न हो गया है. घटते वृक्षो के कारण आज हमारे समक्ष पेयजल कि भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है.इसे रोकने का एकमात्र उपाय पौधारोपण ही है. दिलीप सिंह ने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है. झारखंड सिख वेलफेयर सोसायटी द्वारा युवा संघर्ष मोर्चा को फलदार पौधे दिए गए हैं जिसे खुले जगहों एवं वैसे स्थानों पर लगाए जायेगा जहां पर पेड़ बहुत कम है. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का संदेश घर-घर तक पहुंचना चाहिए ताकि लोग इसके महत्व को समझ सके.