धनबाद: एमपी पीएन सिंह के धनसार अनुग्रह नगर स्थित मुहल्ले में पाइप में प्लेट डालकर वाटर सप्लाई रोकने की साजिश हुई. जल संकट से परेशान लोगों ने गुरुवार को हंगामा किया.पेयजल विभाग के कर्मचारियों ने पाइप लाइन के अंदर से प्लेट निकालकर वाटर सप्लाई शुरु की. पेयजल विभाग ने किसी साजिश से इन्कार किया है.
क्या है मामला

अनुग्रह नगर कॉलोनी में एक सप्ताह पहले अचानक वाटर सप्लाई ठप्प हो गयी. पाइप से पहुंचने वाली पानी का प्रेसर काफी कम हो गया. कई घरों में पानी सप्लाई पूरी तरह ठप्प पड़ गयी. इसी मुहल्ले में एमपी पीएन सिंह का आवास है. जल संकट से परेशान लोगों ने एमपी से मिलकर गुहार लगायी. एमपी ने 30 जून को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुहल्ले के लोगों ने गुरुवार को हंगामा किया. विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंच वाटर सप्लाई होने वाली पाइप चेकिंग तो एक प्लेट मिला. प्लेट को पाइप से अंगर से निकालने के बाद पानी की स्पीड तेज हो गयी.
आरोप था कि पाइप साफ करने के बहाने अनुग्रह नगर पंचायत भवन के पास कनेक्शन ब्लॉक कर दिया गया है. एमपी के लेटर लिखे जाने के बाद तीन दिन तक पेयजल विभाग ने मामले में नोटिस नहीं लिया. मुहल्ले के लोगों ने गुरुवार को हंगामा किया तो मौके पर पहुंची विभाग की टीम द्वारा पाइप लाइन से प्लेट निकाला गया.पेयजल विभाग द्वारा 6 इंच के पाईप में लोहे का प्लेट लगाया गया था. पानी सप्लाई के लिए मात्र एक इंच का होल छोड़ा गया था. इससे अनुग्रर के निचले इलाके, लाईन किनारे, विक्ट्रि में जलापूर्ति बाधित होने लगी. पानी का प्रेशर कम होने से लोगों को पानी कम मिलने लगा. लोकल लोगों के विरोध करने पर पेयजल विभाग ने पाईप से प्लेट हटाया.
मुहल्ले के लोगों ने अनुग्रह नगर पंचायत भवन के पास हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि नाली सफाई के नाम पर पाइप में लोहे का प्लेट डाल दिया गया था. जान बुझकर वाटर सप्लाई बंद करने की कोशिश की गयी.पेयजल विभाग ने साजिश से इन्कार किया है. विभाग का कहना है कि अनुग्रह नगर कॉलोनी में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत मिली थी. पानी कंट्रोल करने के लिए प्लेट लगाया गया था जिसे हटा लिया गया है.