धनबाद: बाघमारा में पूना महतो सेवा संस्थान के कोयलांचल रत्न सम्मान समारोह में छात्र-छात्राएं सम्मानित

धनबाद: बाघमारा के लेढ़ीडूमर में पूना महतो सेवा संस्थान के द्वारा रविवार को कोयलांचल रत्न सम्मान समारोह का आयोजन कर में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह के चीफ गेस्ट एसएसपी किशोर कौशल ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.समारोह के स्पेशल गेस्ट बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी उपस्थित थी. एसएसपी, एमएलए समेत अन्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. समारोह के दौरान दसवीं से बारहवीं क्लास तक 80 परसेंट से ज्यदा मार्क्स लाने वाले अव्वल 10 स्टूडेंटों को टैब और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया किया गया. शेष स्टूडेंटों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. समारोह में बाघमारा सहित धनबाद के ब्लॉक व पड़ोसी जिले से आये लगभग एक हजार आईसीएससी,सीबीएसई,जैक बोर्ड से पास स्टूडेंटों को सम्मानित किया गया. एसएसपी ने कहा कि 10वीं और 12वीं की पढ़ाई बुनियाद है. यह स्टूडेंट के कैरियर में एक अहम भूमिका निभाती है.आगे चल के किसी भी संस्था में अच्छे सफलता प्राप्त कर सकते हैं.जिन बच्चों ने 10वीं और 12वीं में अच्छा अंक लाए है उन्हें आगे भी सफलता मिलते रहेंगे. एसएसपी ने छात्र छात्राओं की मिहनत की खूब सराहना की.