धनबाद: कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी सात को धनबाद में कीर्ति आजाद के पक्ष में करेंगे 10 किमी लंबा रोड शो

धनबाद: कांग्रेस प्रसिडेंट राहुल गांधी नबाद लोकसभा से पार्टी कैंडिडेट कीर्ति आजाद के समर्थन में 7 मई को दि किमी लंबा रोड शो करेंगे. राहुल करकेंद स्थित नेहरू पार्क से बरवाअड्डा हवाई अड्डा तक रोड शो कर कीर्ति के लिए वोट मांगेंगे. जिला कांग्रेस ने राहुल की रोड शो की तैयारी शुरु कर दी है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार सात मई को दिन में तीन बजे दिन में राहुल गाधी का हेलीकॉप्टर नेहरू पाकई करकेंद में उतरेगा. कांग्रेस प्रसिडेंट नेहरु पार्क से ही रोड शो करते हुए करकेंद, केंदुआ, गोधर, मटकुरिया, बैंकमोड़, श्रमिक चौक, पूजा टॉकीज, बेकार बाध, सिटी सेंटर, धैया, बरवाअड्डा हवाई अड्डा तक आयेंगे. बरवाअड्डा हवाई अड्डा से कांग्रेस प्रसिडेंट राची रवाना हो जायेंगे. राहुल गाधी की धनबाद दौरे को लेकर एसपीबी की टीम शुक्रवार को एसपीजी धनबाद पहुंच गयी है. एसपीजी की टीम राहुल गाधी के रोडशो के लिए सुरक्षा का जायजा लेगी. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार भी राहुल गांधी के दौरे को लेकर आज धनबाद पहुंच गये हैं.