धनबाद: सीजेएम कोर्ट ने मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के खिलाफ एलईडी घोटाले के आरोप में दर्ज कंपलेन खारिज किया

धनबाद: सीजएम धनबाद की कोर्ट ने म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने मेयर पर लगे एलईडी घोटाले के आरोप में दर्ज कंपलेन केस को खारिज कर दिया है. धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के वार्ड काउंसलर निर्मल मुखर्जी ने मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, कमीशनर और अन्य अफसरों पर एलईडी लाइट खरीददारी में करोड़ों का घोटाले का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में कंपलेन दर्ज करायी थी. कोर्ट ने मंगलवार को कंपलेन केस की सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है.