धनबाद: बीसीसीएल के चार जीएम समेत दर्जन भर अफसरों पर चार्जशीट

धनबाद: लोदना एरिया के एनटी-एसटी व ब्लॉक-2 एरिया में कोल शॉर्टेज कोल शॉर्टेज मामले में बीसीसीएल के चार जीएम समेत दर्जनभर अफसरों को चार्जशीट दिया गया है. चार्जशीट पाने वालों में जीएम कल्याण जी प्रसाद, प्रकाश चंद्रा, आरके सिंह, बीके सिन्हा सहित एक दर्जन कोल अफसर शामिल हैं. चार्जशीट से अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. बीसीसीएल की विजिलेंस जांच में लोदना एरिया के एनटी-एसटी में करीब 68 हजार टन (27 फीसद) और ब्लॉक-टू एरिया में करीब 1.60 लाख टन (42 फीसद) कोयला वास्तविक स्टॉक से कम मिला था. सीबीआइ भी इस मामले की जांच कर रही है. लोदना एरिया में अवस्थित एनटी-एसटी परियोजना में वार्षिक कोयला मापी अप्रैल 2017 में कोल इंडिया, बीसीसीएल हेडक्वार्टर व विजिलेंस की ज्वाइंट टीम ने किया था. इसमें बुक स्टॉक से करीब 27 प्रतिशत से अधिक कोयला का शॉर्टेज पाया गया था. जांच के बाद बीसीसीएल विजिलेंस ने लोदना के तत्कालीन प्रोजेक्ट अफसर (अब जीएम वेलफेयर कल्याणजी प्रसाद), तत्कालीन जीएम (अब जीएम एचआरडी प्रकाश चंद्रा), एजीएम रिटायर्ड बीएन सिंह, सर्वे अफसर अनूप मेहता, मैनेजर आरके शर्मा व एरिया सर्वे ्फसर निर्मल मंडल आदि को कोल शॉर्टेज के लिए जिम्मेदार ठहराया है.ब्लॉक टू के तत्कालीन जीएम (अब जीएम रेस्क्यू आरके सिंह) एजीएम सह प्रोजेक्ट ्फसर (अब जीएम मुख्यालय वीके सिन्हा), मैनेजर अरविंद कुमार, एरिया सर्वे अधिकारी एसके बारिक व सर्वे अफसर जीसी मांझी आदि अ्फसरों को कोल शॉर्टेज के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.