धनबाद: हाउसिंग कॉलोनी में माइक्रो फाइनेंस के स्टाफ को दिन दहाड़े गोली मार 80 हजार लूटे

धनबाद: क्रिमिनलों ने नबाद पुलिस स्टेशन एरिया के हाउसिंग कॉलोनी में सोमवार को दिन दहाड़े साढ़े बारह बजे सेट इन क्रेडिट केयर लिमिटेड नामक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ धर्मेंद्र यादव को गोली मार 80 हजार रुपये लूट लिये. धमेंद्र के पीठ में गोली लगी है. धमेंद्र को इलाज के लिए एशियन जालाना हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है. टाउन के पॉश एरिया हाउसिंग कॉलोनी स्थित एमआइजी-97 में सेट इन क्रेडिट केयर लिमिटेड का ऑफिस है. स्टाफ धर्मेंद्र यादव ऑफिस में ही रहता है. धमेंद्र बरवाअड्डा से कलेक्शन कर बाइक से लौट रहा था. पल्सर बाइक सवार तीन क्रिमिनलों ने हाउसिंग कॉलोनी के छठ तालाब के पास धमेंद्र यादव को गोली मार दी और पीठ से बैग लेकर फरार हो गये बैग में 80 हजार रुपये, टैब्स समेत अन्य कागजात आदि थे. गोली लगने के बाद धमेंद्र बाइकर से जमीन पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसे जालान अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है. धमेंद्र मूल रूप से यूपी बलिया का रहने वाला है. [caption id="attachment_34410" align="alignnone" width="300"] सीसीटीवी फुटेज खंगालती पुलिस.[/caption] धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ ऑफिसर इंचार्ज नवीन कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे व छीनबीन की. अफसर इंचार्ज ने क्रिमिनलों की पहचान के लिए आस-पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को खंगाला. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार ने बी मौके पर पहुंच छानबीन की. डीएसपीव ऑफिसर इंचार्ज हॉस्पीटल जाकर जख्मी से पूछताछ की.