दिल्ली: टेंपो-वाटर टैंक में भीषण टक्कर से तीन लोगों की मौत, 13 जख्मी

नई दिल्ली: दिल्ली में कल्याणपुरी के पास National Highway-9 पर शुक्रवार रात को जल बोर्ड के वाटर टैंकर और सवारी लेकर जा रही टेंपो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना में 13लोग जख्मी हो गये हैं.जख्मी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. दो जख्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. टक्कर मेंमिनी बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत हो गयी. में सवार लोग दिल्ली के उत्तरनगर से नैनीताल (उत्तराखंड) घूमने जा रहे थे. घायल लोगों को तत्काल नजदीक के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. मरने वालों में मोनू, निवासी उत्तम नगर (13),निशान सिंह (34) तिलक नगर, मुकेश जैन (39).सात घायल लाल बहादुर शास्त्री में भर्ती हैं, जिनकी इनकी हालत खतरे से बाहर है.घायलों में प्रेमवती जैन पत्नी चांदीराम जैन उम्र 63 साल, (2) सुदर्शन पुत्र चांदीराम जैन उम्र 44 साल, कुमुद जैन पत्नी सुदर्शन उम्र 38 साल, दया पुत्री सुदर्शन उम्र 15 साल , अर्पित पुत्र सुदर्शन उम्र 10 साल, प्रियंका पुत्री रमेश उम्र 21 साल व लविश पुत्र मुकेश जैन उम्र 14 साल.